scriptभाजपा नेता बिरझु तारम हत्याकांड मामला! मानपुर की 6 जगहों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, जांच जारी.. | BJP leader Birjhu Taram murder case! NIA raids Manpur | Patrika News
राजनंदगांव

भाजपा नेता बिरझु तारम हत्याकांड मामला! मानपुर की 6 जगहों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, जांच जारी..

CG News: राजनांदगांव जिले में दो साल पहले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सरखेड़ा निवासी भाजपा नेता बिरझु तारम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

राजनंदगांवFeb 25, 2025 / 09:18 am

Shradha Jaiswal

भाजपा नेता बिरझु तारम हत्याकांड मामला! मानपुर की 6 जगहों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, जांच जारी..
CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में दो साल पहले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सरखेड़ा निवासी भाजपा नेता बिरझु तारम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नक्सलियों ने पर्चा फेंककर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद विष्णु देव साय सरकार ने तारम हत्याकांड की जांच केन्द्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपी थी। एनआईए की टीम ने जांच के दौरान कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: एनआईए की टीम ने शुरू की कार्रवाई

मामले की लंबे समय से जांच चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में सोमवार को फिर एनआईए की टीम मानपुर में दो जगहों पर दबिश दी। वहीं औंधी में 4 जगहों पर दबिश देकर 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने जेल में बंद नक्सली नेता सुरजू टेकाम के करीबियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
खबर है कि इस मामले में एनआईए की टीम ने एक शिक्षक के घर पर दबिश दी थी और उसके लैपटॉप को कब्जे में लिया है। मामला नक्सल समर्थक सुरजू टेकाम से भी जुड़ा हुआ है। सुरजू को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। इस संबंध में मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह ने बताया कि भाजपा नेता तारम हत्याकांड मामले में एनआईए की टीम औंधी व मानपुर में 6 जगहों पर दबिश देकर पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Rajnandgaon / भाजपा नेता बिरझु तारम हत्याकांड मामला! मानपुर की 6 जगहों पर NIA की बड़ी कार्रवाई, जांच जारी..

ट्रेंडिंग वीडियो