CG News: नाकाबंदी कर दबोचा
आरोपियों के कब्जे से मध्यप्रदेश निर्मित 20 पेटी शराब बरामद की गई है। आबकारी विभाग के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुुरुवार रात को कार क्रमांक सीजी 04 के जेड़ 6316 व कार क्रमांक सीजी 08 एपी 7205 में मध्यप्रदेश से बड़ी मात्रा में शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ढारा गांव के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। मध्यप्रदेश से ला रहे शराब की खेप की जानकारी भाजपा के ही दूसरे गुट के नेताओं द्वारा आबकारी विभाग को देकर कार्रवाई कराने की जानकारी सामने आ रही है। क्षेत्र में भाजपा गुटीय लड़ाई के चलते एक-दूसरे को निपटाने में लगे हुए हैं। डोंगरगढ़ के एक बड़े नेता व डोंगरगांव क्षेत्र के प्रदेश संगठन के एक नेता के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। दोनों नेता की वर्चस्व की लड़ाई के चलते आबकारी विभाग को सूचना देकर शराब की खेप पकड़वाई गई है। इस घटना से भाजपा के अंदर खलबली मच गई है। अब देखना यह है कि भाजपा के आला नेता इस मामले में आगे क्या कदम उठाते हैं।
एक कार में सरपंच व दूसरी कार में महामंत्री
इस दौरान रात करीब डेढ़ बजे आबकारी विभाग की टीम ने उक्त दोनों वाहनों को घेराबंदी कर कब्जे में लिया। जांच के दौरान एक वाहन में 16 पेटी और दूसरे में 4 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित शराब जब्त की गई। विभाग की टीम ने एक कार से भाजपा नेता व मुडिया गांव के सरपंच दिनेश वर्मा व दूसरे कार से डोंगरगढ़ भाजपा ग्रामीण महामंत्री लखन जंघेल को शराब के साथ रंगेहाथों हिरासत में लेकर गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों भाजपा नेता अलग-अलग वाहनों में चुनाव में मतदाताओं को रिझाने शराब की खेप ला रहे थे।
गांव में जमकर बांटी गई शराब
जिले में दो चरणों का चुनाव संपन्न हो गया है। चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को जमकर शराब बांटी गई है। जिले के सरकारी शराब दुकानों से पेटी-पेटी शराब की सप्लाई की गई है। वहीं मध्यप्रदेश से भी सैकड़ों पेटी शराब सप्लाई की जानकारी सामने आई है। आबकारी विभाग द्वारा दूसरे चरण के चुनाव तक शराब तस्करी के एक भी मामले नहीं पकड़े गए हैं। मुखबिरी पर ही तीसरे चरण के लिए ला रहे शराब को पकड़ कर कार्रवाई का दिखावा किया गया है। चुनाव में पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र से शराब का खेप लाकर चुनाव में बांटने की खबर 20 जनवरी को प्रकाशित कर शासन-प्रशासन को इस गंभीर मामले से अवगत कराया था। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने से कई प्रकार के सवाल खड़े कर रहे हैं।
जिला आबकारी अधिकारी यदुनंदन राठौर ने बताया कि मध्यप्रदेश से शराब की खेप लाते दो कार को कब्जे में लिया गया है। वाहनों से 20 पेटी शराब बरामद हुई है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विभाग द्वारा शराब मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।