scriptCG News: मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की के साथ शादी के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार, खबर फैलते ही हो गया हंगामा | CG News: Muslim boy pleaded to the collector for marriage with a Hindu girl | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की के साथ शादी के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार, खबर फैलते ही हो गया हंगामा

CG News: हिंदू लड़की के साथ कानूनी तरीके से शादी के लिए मुस्लिम लड़के ने कलेक्टर से अर्जी लगाई है। इधर जब यह खबर शहर में फैली तो हंगामा हो गया..

राजनंदगांवMar 29, 2025 / 01:27 pm

चंदू निर्मलकर

cg news
CG News:छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में मुस्लिम धर्म के युवक ने हिंदू धर्म की युवती के साथ शादी के लिए अर्जी लगाई है। खबर के फैलते ही शहर में खलबली मच गई।। कलेक्टोरेट में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल बजरंग दल के कार्यकर्ता एक प्रेमी जोड़े के विवाह के आवेदन की सुनवाई का विरोध करने पहुंचे। इस पर भड़के बजरंग दल ने खुलकर विरोध किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट में मामला गरमा गया था।

CG News: कलेक्टर में होनी थी सुनवाई

मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी जोड़ा अलग-अलग धर्मों से वास्ता रखते हैं। युवक मुस्लिम धर्म से है और युवती हिन्दू धर्म यादव समाज की है। प्रेमी जोड़े को शुक्रवार को विवाह प्रकरण पर सुनवाई के लिए उपस्थित होना था। इससे पहले बजरंग दल व युवती के परिजन बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया। बताया कि युवक व युवती घर से लापता हैं।

युवक ने विवाह के लिए लगाई थी गुहार

सोमनी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक मुस्लिम युवक ने एक गांव की युवती से कानूनी रूप में विवाह करने के लिए अपर कलेक्टर एवं जिला विवाह अधिकारी के न्यायालय में आवेदन दिया था। मामले की सुनवाई के लिए शुक्रवार 28 मार्च को उन्हे उपस्थित होना था। न्यायालय की ओर से दोनों के परिजनों को विधिवत रूप से नोटिस जारी कर जानकारी दी गई थी। तब इस बात का खुलासा हुआ।
CG News
यह भी पढ़ें

CG News: एक ऐसा रहस्यमयी गुफा… जहां होता है श्रीकृष्ण और राधारानी का विवाह, 5 दिनों तक चलती है रस्में

युवती के गुमशुदा का मामला दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

मुस्लिम युवक से विवाह की जानकारी मिलते ही युवती के परिवार के लोग बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को कलेक्टोरेट पहुंचे और हंगामा शुरु कर दिए। सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक व कोतवाली टीआई दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। बजरंग दल का आरोप है कि युवक द्वारा युवती को बरगलाया गया है। युवक के व्यक्तिगत जानकारी से युवती अनजान है। बजरंग दल ने मामले में युवक के खिलाफ लिखित में शिकायत की गई है। प्रेमी युगल शुक्रवार को नहीं पहुंचे। शिकायत पर पुलिस युवती के गुमशुदा का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की के साथ शादी के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार, खबर फैलते ही हो गया हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो