scriptCG News: जंगल में मिली 3 माह पुरानी प्रेमी युगल की सड़ी-गली लाश! गायब था कमर के नीचे का हिस्सा | CG News: 3 month old dead bodies of lovers found in the forest | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: जंगल में मिली 3 माह पुरानी प्रेमी युगल की सड़ी-गली लाश! गायब था कमर के नीचे का हिस्सा

CG News: तुमड़ीकसा के जंगल में जाकर देखने से दो लोगों की लाश मिली, जिसके कमर के नीचे का हिस्सा गायब है। दोनों लाश की स्थिति देखकर बताया जा रहा है..

राजनंदगांवApr 01, 2025 / 01:11 pm

चंदू निर्मलकर

CG News
CG News: राजनांदगांव जिले के ग्राम तुमड़ीकसा के जंगल में प्रेमी युगल की लाश मिली। बीच जंगल में मिली शवों के नीचे का हिस्सा गायब है। पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह पेड़ की टहनियों में अगल-बगल में दो लोगों की लाशें लटकती हुए देखे जाने की सूचना मिली। आसपास के ग्रामीणों के साथ तुमड़ीकसा के जंगल में जाकर देखने से दो लोगों की लाश मिली, जिसके कमर के नीचे का हिस्सा गायब है। दोनों लाश की स्थिति देखकर बताया जा रहा है कि ये लाशें गत दो-तीन माह पुराना है।

CG News: थाने में दर्ज है गुमशुदगी का केस

नीचे के शरीर को जंगली जानवरों ने नुकसान पहुंचाया है। दोनों युवक-युवती थाना क्षेत्र के ग्राम अरजकुंड के बताए जा रहे हैं, जिनका जनवरी माह में गुमशुदगी डोंगरगांव थाने में दर्ज है। दोनों का शव बीच जंगल में पेड़ में रस्सी के सहारे लटका हुआ था। दोनों की गर्दन टूटी हुई लग रही है जिस पर पुलिस बारिकी से विवेचना कर रही है।
यह भी पढ़ें

CG News: तीन करोड़ के चश्मे के टेंडर में NHM को ‘दृष्टि दोष’ पत्रिका का बड़ा खुलासा

पुलिस ने मौके से दोनों के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शॉर्ट पीएम के बाद फोरेंसिक जांच भी करवाई जाएगी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। हालांकि पुलिस अभी सभी संभावनाओं पर विचार कर रही है। पिछले तीन-चार माह के अंतराल में क्षेत्र के जंगल में लगातार दूसरी जोड़े का शव मिला है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: जंगल में मिली 3 माह पुरानी प्रेमी युगल की सड़ी-गली लाश! गायब था कमर के नीचे का हिस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो