scriptआंधी तूफान ने मचाई तबाही, राजनांदगांव में गिरे 110 पोल, लोगों की बढ़ी पेरशानी | Chhattisgarh Ka Mausam: 110 poles fell in Rajnandgaon due to storm rain | Patrika News
राजनंदगांव

आंधी तूफान ने मचाई तबाही, राजनांदगांव में गिरे 110 पोल, लोगों की बढ़ी पेरशानी

Chhattisgarh Ka Mausam: आंधी-तूफान के बीच बेमौसम बारिश के कारण अन्य विद्युत उपकरणों में भी खराबी आई है। विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी उपकरणों की सुधार से लेकर पोल बदलने में लगे हुए हैं

राजनंदगांवMay 03, 2025 / 05:46 pm

चंदू निर्मलकर

chhattisgarh ka Mausam, Weather rajnandgaon chhattisgarh
Weather rajnandgaon Chhattisgarh: अचानक आई आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई है। जिले में 110 विद्युत पोल गिर गए। इसमें 71 एलटी लाइन के थे और 40 पोल 11 केव्ही के थे। इसके अलावा आंधी-तूफान के बीच बेमौसम बारिश के कारण अन्य विद्युत उपकरणों में भी खराबी आई है। विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी उपकरणों की सुधार से लेकर पोल बदलने में लगे हुए हैं। इस चक्कर गुरुवार रात को घुमका और सोमनी क्षेत्र के कई गांवों में बिजली सप्लाई बंद रही। लोगों को रतजगा करना पड़ा।

संबंधित खबरें

Chhattisgarh ka Mausam: खैरागढ़ में भी गिरे 100 पोल

विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों का दावा है कि एक ही दिन में शुक्रवार को करीब 35 पोेल बदल भी दिए गए हैं। भले ही सुधार कार्य चल रहा है, लेकिन शहर से लेकर पूरे जिलेभर में अल्टरनेट व्यवस्था के तहत बिजली सप्लाई चालू कर दी गई है। बताया गया कि पोल गिरने से लेकर अन्य उपकरणों में आई खराबी के चलते कंपनी को तकरीबन 10 लाख का नुकसान हुआ है।
Weather rajnandgaon Chhattisgarh
आंधी तूफान में केसीजी जिले में भी सौ से अधिक विद्युत पोल गिरने की जानकारी सामने आई है। उधर मानपुर-मोहला और अंबागढ़ चौकी जिले में विद्युत व्यवस्था का हाल-बेहाल हो रखा है। वनांचल क्षेत्र में विद्युत तारों में पेड़ और डाल आदि बहुत गिरे हैं।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Ka Mausam: आंधी-तूफान के साथ छत्तीसगढ़ के कई जिलों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि, गिरे पेड़, बिजली बंद

त्योहार व शादी का सीजन

विद्युत वितरण कंपनी के पास फ्यूज काल सुधार के लिए पहले ही कर्मचारियों की संख्या कम है। ऐसे में अक्षय तृतीया (अक्ती) पर्व और शादी ब्याह के सीजन के चलते कुछ कर्मचारी पहले ही छुट्टी पर हैं, ऐसे में द्रुत गति से सुधार कार्य कराने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
राजनांदगांव संभाग ईई आरके गोस्वामी ने बताया कि जिले में कुल 110 पोल गिरे थे। इसके अलावा अन्य विद्युत उपकरणों में भी खराबी आई है। टूटे हुए 35 पोल को बदला भी जा चुका है। भले ही सुधार और मरम्मत का कार्य चल रहा हो, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बिजली आपूर्ति सभी क्षेत्र में चालू कर दी गई है।

Hindi News / Rajnandgaon / आंधी तूफान ने मचाई तबाही, राजनांदगांव में गिरे 110 पोल, लोगों की बढ़ी पेरशानी

ट्रेंडिंग वीडियो