यह भी पढ़ें:
CG Crime: मनगटा रिसॉर्ट में जन्मदिन की पार्टी के दौरान विवाद, 3 युवकों से की मारपीट आक्रोशित होकर कुल्हाड़ी से दोनों हाथों और सिर पर वार कर गंभीर चोटें पहुंचाई, जिससे खून निकलने लगा। पीड़िता इलाज के लिए अपनी बेटी के साथ शासकीय अस्पताल बोड़ला पहुंची और वहीं से सूचना दी। प्रकरण में पुलिस द्वारा देहाती नालिशी के आधार पर धारा 296, 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया। चिकित्सकीय परीक्षण व एक्स-रे रिपोर्ट में प्रार्थिया को धारदार व कठोर वस्तु से गंभीर चोट तथा दाहिने हाथ में फ्रैक्चर पाया गयाए जिस पर धारा 118(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक संग्राम सिंह, उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरतार किया गया। आरोपी झामलाल बैगा साकिन बरपानी को 12 मई 2025 को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया गया। उसे 27 मई 2025 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामले में विवेचना प्रचलित है।