scriptCG Crime: खेत में रखवाली के दौरान विवाद, कुल्हाड़ी से कर दिया महिला पर हमला | Dispute during guarding the field, woman | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: खेत में रखवाली के दौरान विवाद, कुल्हाड़ी से कर दिया महिला पर हमला

CG Crime: पुरानी रंजिश के चलते उनके पास आकर अश्लील गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी।

राजनंदगांवMay 14, 2025 / 01:30 pm

Love Sonkar

CG Crime: खेत में रखवाली के दौरान विवाद, कुल्हाड़ी से कर दिया महिला पर हमला
CG Crime: महिला पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुरानी रंजिश के चलते महिला को बुरी तरह से घायल किया था। 3 अप्रैल 2025 को थाना तरेगांव जंगल अंतर्गत ग्राम बरपानी निवासी सोनिया बाई बैगा पति अकल सिंह बैगा(45) अपने खेत में पेड़ की रखवाली कर रही थीं। सुबह लगभग 4 बजे गांव का ही झामलाल बैगा पुरानी रंजिश के चलते उनके पास आकर अश्लील गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें: CG Crime: मनगटा रिसॉर्ट में जन्मदिन की पार्टी के दौरान विवाद, 3 युवकों से की मारपीट

आक्रोशित होकर कुल्हाड़ी से दोनों हाथों और सिर पर वार कर गंभीर चोटें पहुंचाई, जिससे खून निकलने लगा। पीड़िता इलाज के लिए अपनी बेटी के साथ शासकीय अस्पताल बोड़ला पहुंची और वहीं से सूचना दी। प्रकरण में पुलिस द्वारा देहाती नालिशी के आधार पर धारा 296, 115(2), 351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया। चिकित्सकीय परीक्षण व एक्स-रे रिपोर्ट में प्रार्थिया को धारदार व कठोर वस्तु से गंभीर चोट तथा दाहिने हाथ में फ्रैक्चर पाया गयाए जिस पर धारा 118(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक संग्राम सिंह, उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरतार किया गया। आरोपी झामलाल बैगा साकिन बरपानी को 12 मई 2025 को गिरतार कर न्यायालय में पेश किया गया। उसे 27 मई 2025 तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। मामले में विवेचना प्रचलित है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: खेत में रखवाली के दौरान विवाद, कुल्हाड़ी से कर दिया महिला पर हमला

ट्रेंडिंग वीडियो