scriptCG News: फ्री में क्रिकेट सिखने का मौका, इस स्टेडियम में दी जा रही कोचिंग | Opportunity to learn cricket for free, coaching is being | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: फ्री में क्रिकेट सिखने का मौका, इस स्टेडियम में दी जा रही कोचिंग

CG News: क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर दिग्विजय स्टेडियम में लगाई जा रही है। इस वर्ष यह ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 14 मई बुधवार से प्रारंभ होगी।

राजनंदगांवMay 14, 2025 / 01:16 pm

Love Sonkar

CG News: फ्री में क्रिकेट सिखने का मौका, इस स्टेडियम में दी जा रही कोचिंग
CG News: जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर दिग्विजय स्टेडियम में लगाई जा रही है। इस वर्ष यह ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 14 मई बुधवार से प्रारंभ होगी। झारखंड के प्रमुख प्रशिक्षक संजय कुमार पांडे क्रिकेट की बारिकियां सिखाएंगे।
यह भी पढ़ें: Betting Racket: IPL क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 3 सटोरिए गिरफ्तार, 1 लाख 75 हजार रुपए की नकदी जब्त

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता लक्ष्मण लोहिया ने बताया कि पांडे 2009 से लगातार देश के प्रमुख प्रशिक्षण शिविरों में कोच के रूप में नियुक्त रहे हैं, उन्हें क्रिकेट में प्रशिक्षण का 16 वर्षों का अनुभव है। 2013 में उन्हें इंडिया टीम अंडर-19 के अंतरिम कोच बनाया गया था।
इन्हीं प्रशिक्षण शिविर से भारत की अंडर-19 टीम बनाई जाती है। प्रशिक्षण के लिए 12 वर्ष से अधिक उम्र वाले खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में प्रवेश पाने के लिए खिलाड़ी दिग्विजय स्टेडियम में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में आकर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी ने इन विशेषज्ञ प्रशिक्षक की सेवाएं मिलने के अवसर को जिले के खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम अवसर बताया। शिविर में बालक एवं बालिका भाग ले सकते हैं।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: फ्री में क्रिकेट सिखने का मौका, इस स्टेडियम में दी जा रही कोचिंग

ट्रेंडिंग वीडियो