यह भी पढ़ें:
Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: लालच देकर खुलवाया बैंक खाता, साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की ये अपील पुलिस के अनुसार आरोपी प्रवीण कुमार पिता उत्तम कुमार बाम्बेश्वर (30) निवासी सिनेमा लाइन डोंगरगांव ने लोगों को भारत सरकार की कंपनी बताकर मोदी सरकार की गरीबी उन्मूलन परियोजना के अंतर्गत आने की बात कहते हुए लोगों को झांसा देता था। ऐप के माध्यम से लोगों से जनवरी 2024 से सितम्बर 2024 तक तकरीबन दो लाख रुपए की
ठगी कर लिया है।
प्रार्थी पोखराम पिता भूषण साहू (28) निवासी वार्ड 14 मटिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रवीण कुमार बाम्बेश्वर ने उसे भारत सरकार की योजना बताकर दस्तावेज दिखाते हुए मोबाइल ऐप के माध्यम से 1 लाख 31 हजार रुपए की ठगी किया है। इसी तरह पुष्पेन्द्र साहू बडगांव चारभाठा 49 हजार रुपए दिया है। द्विवांशु गंडावी मटिया ने भी 18 हजार 200 रुपए दिया है। शुरुआत में आरोपी ने कमीशन व फायदे के नाम से थोड़ी बहुत राशि दी। इसके लिए आरोपी ने वाट्सऐप पर एक ग्रुप भी बना रखा था।