scriptCG News: शहर का माहौल बिगाड़ने वाले बदमाशों की धरकपड़ शुरू, 3 अपराधी गिरफ्तार | The crackdown on miscreants spoiling the atmosphere of the city has begun | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: शहर का माहौल बिगाड़ने वाले बदमाशों की धरकपड़ शुरू, 3 अपराधी गिरफ्तार

CG News: आदतन अपराधियों व गुंडा, बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में बसंतपुर पुलिस ने मंगलवार को तीन आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया।

राजनंदगांवJan 08, 2025 / 03:17 pm

Love Sonkar

cg news

cg news

CG News: शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने आदतन अपराधियों व गुंडा, बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में बसंतपुर पुलिस ने मंगलवार को तीन आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया।
यह भी पढ़ें: Kidnap and beaten: शेयर ट्रेडिंग: 2 युवकों का अपहरण कर 5 बदमाशों ने की बेदम पिटाई, बांस बाड़ी में बंधक बनाकर रखा रातभर

बसंतपुर टीआई एमन साहू ने बताया कि शहर के चौक-चैराहों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए असमाजिक तत्वों व आदतन अपराधियों पर सतत् निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को आदतन अपराधी राकेश पिता विनोद निवासी पेंड्री अटल आवास, मनोज साहू पिता मूलचंद निवासी नंदई कुआँ चौक व रितेश यादव उर्फ लाडो पिता शिव यादव निवासी नंदई को गिरफ्तार किया है।
तीनों लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं और अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्व कर चालान किया गया है। प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

Hindi News / Rajnandgaon / CG News: शहर का माहौल बिगाड़ने वाले बदमाशों की धरकपड़ शुरू, 3 अपराधी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो