scriptCG Crime: चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, सोते समय कुल्हाड़ी से किया वार | Wife murdered due to suspicion of character | Patrika News
राजनंदगांव

CG Crime: चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, सोते समय कुल्हाड़ी से किया वार

CG Crime: शराब के नशे में धुत पति छन्नू लाल ने घर में रखे कुल्हाड़ी से सोते हुए पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई।

राजनंदगांवApr 26, 2025 / 02:32 pm

Love Sonkar

CG Crime: चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, सोते समय कुल्हाड़ी से किया वार
CG Crime: वनांचल क्षेत्र चिल्हाटी थाना के मुंजाल गांव में बुधवार रात को सोते समय नशेड़ी पति ने कुल्हाड़ी से हमलाकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस हत्या के इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम मुंजाल निवासी छन्नूलाल ध्रुर्वे पिता जोहर सिंह उम्र 45 साल शराब पीने का आदी है।
यह भी पढ़ें: Bilaspur News: कांग्रेस ने की फर्जी डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, दी आंदोलन की चेतावनी

वह अपनी पत्नी प्रेमकुंवर ध्रुर्वे उम्र 40 साल की चरित्र पर शंका कर शराब के नशे में आए दिन विवाद करता था। बुधवार रात को घर में पाल कर रखे मुर्गियों को बाहर छोड़ने के नाम पर पति छन्नू लाल का पत्नी प्रेमकुंवर के साथ विवाद हो गया। विवाद बाद पत्नी प्रेमकुंवर सोने चली गई।
इस दौरान शराब के नशे में धुत पति छन्नू लाल ने घर में रखे कुल्हाड़ी से सोते हुए पत्नी पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्या के आरोपी पति छन्नू लाल ध्रुर्वे को गिरतार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Rajnandgaon / CG Crime: चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, सोते समय कुल्हाड़ी से किया वार

ट्रेंडिंग वीडियो