scriptकर जमा नहीं कराने वाले 55 वाहनों को किया डिटेन | 55 vehicles that did not pay tax were detained | Patrika News
राजसमंद

कर जमा नहीं कराने वाले 55 वाहनों को किया डिटेन

परिवहन एंव सडक़ सुरक्षा विभाग की ओर से वर्ष 2025-26 के भार वाहनों की ओर से कर जमा नहीं कराने पर 55 वाहनों को डिटेन किया गया।

राजसमंदMar 26, 2025 / 04:34 pm

Madhusudan Sharma

DTO NEWS
राजसमंद. परिवहन एंव सडक़ सुरक्षा विभाग की ओर से वर्ष 2025-26 के भार वाहनों की ओर से कर जमा नहीं कराने पर 55 वाहनों को डिटेन किया गया। उदयपुर के एडिशनल आरटीओ नानजीराम गुलसर के नेतृत्व में जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह एवं परिवहन उप निरीक्षक नवीन जैन की टीम गठित कर माईनिंग एरिया देवगढ़ में विशेष जांच अभियान चलाकर लगभग 55 डिफॉल्टर वाहनों को डिटेन किया। इनसे करीब 37 लाख कर वसूल होगा। टीम ने देवगढ़ मंदारिया माईनिंग एरिया में वाहनों की जांच करने पर वर्ष 2025-26 का कर जमा नहीं होने से वाहनों को डिटेन कर दो दिवस को समय दिया गया।
यदि वाहन स्वामी कर जमा नहीं करवाते है तो राजस्थान मोटर वाहन एक्ट में परमिट निरस्त की कार्यवाही की जाएगी। इससे पूर्व कार्यालय में जिला परिवहन अधिकारी अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में वाहन डिलर्स की बैठक हुई। इसमें जिले के 18 वाहन डिलर्स को वाहनों की बिक्री बढ़ाने एवं प्रतिदिन टेक्स राजकोष में जमा करवाने को प्रेरित किया। परिवहन एंव सडक़ सुरक्षा विभाग वाहन स्वामियों को राहत देने के लिए तीन एमनेस्टी योजनाएं लागू की है। इन योजनोओं के तहत ई-रवन्ना ओवरलोडिंग चालान में छूट, नष्ट हो चुके वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निरस्तीकरण की सुविधा और पुराने बकाया कर पर नई जुर्माना दरें तय की गई है।

Hindi News / Rajsamand / कर जमा नहीं कराने वाले 55 वाहनों को किया डिटेन

ट्रेंडिंग वीडियो