scriptपत्रिका की खबर पर 50 से अधिक गांवों में पुलिस बोर्ड हुए अपडेट | Based on the news published in the magazine, police boards were updated in more than 50 villages | Patrika News
राजसमंद

पत्रिका की खबर पर 50 से अधिक गांवों में पुलिस बोर्ड हुए अपडेट

पुलिस वृत कार्यालय भीम क्षेत्र में पुलिस के सूचना बोर्ड करीब 2 वर्षों बाद अपडेट हुए हैंl

राजसमंदMay 17, 2025 / 03:29 pm

Madhusudan Sharma

BHEEM NEWS

BHEEM NEWS

भीम. पुलिस वृत कार्यालय भीम क्षेत्र में पुलिस के सूचना बोर्ड करीब 2 वर्षों बाद अपडेट हुए हैंl पुलिस के सूचना बोर्ड को लेकर राजस्थान पत्रिका के 12 मई के अंक में जब जरूरत हो और नंबर झूठ बोले तो जिम्मेदार कौन जवाबदेही किसकी* शीर्षक से प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। इसके माध्यम से लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस प्रशासन महकमा सक्रिय हुआ और सीआई भंवरलाल कुमावत के नेतृत्व में बीट प्रभारी एवं बीट कांस्टेबल की टीम ने 50 से अधिक गांव में पुलिस सूचना बोर्ड अपडेट कर दिए।
गांव में पुलिस सूचना साइनबोर्ड अपडेट होने से अपराध नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति में पुलिस को सूचना पहुंचाने में आमनागरिकों को सुविधा उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि पुलिस व प्रशासनिक उदासीनता के चलते बीट कांस्टेबल से लेकर थानाधिकारी तक, कई अधिकारी वर्षों पहले स्थानांतरित हो चुके हैं। लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर लगे सूचना बोर्डों पर उनके नाम और मोबाइल नंबर ही दर्ज थे।
पुलिस ने इसे अभियान के रूप में लेते हुए गांवों में सारे पुलिस बोर्ड को अपडेट कर दिया। पत्रिका में खबर प्रका​शित होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक पारसमल ने एक लेटर जारी कर इन बोर्डों को ठीक करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद इनको अपडेट कर दिया गया।

Hindi News / Rajsamand / पत्रिका की खबर पर 50 से अधिक गांवों में पुलिस बोर्ड हुए अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो