गांव में पुलिस सूचना साइनबोर्ड अपडेट होने से अपराध नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति में पुलिस को सूचना पहुंचाने में आमनागरिकों को सुविधा उपलब्ध होगी। गौरतलब है कि पुलिस व प्रशासनिक उदासीनता के चलते बीट कांस्टेबल से लेकर थानाधिकारी तक, कई अधिकारी वर्षों पहले स्थानांतरित हो चुके हैं। लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर लगे सूचना बोर्डों पर उनके नाम और मोबाइल नंबर ही दर्ज थे।
पुलिस ने इसे अभियान के रूप में लेते हुए गांवों में सारे पुलिस बोर्ड को अपडेट कर दिया। पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस उपाधीक्षक पारसमल ने एक लेटर जारी कर इन बोर्डों को ठीक करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद इनको अपडेट कर दिया गया।