काश्तकारों को अपनी उपज का उचित मूल्य उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से समर्थन पर जिंसों की खरीद की जाती है। इसके तहत राजस्थान राज्य सहकारी क्रय विक्रय संघ लिमिटेड (राजफेड) जयपुर के निर्देशानुसार जिले में खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें तीन क्रय विक्रय सहकारी समिति और आठ ग्राम सेवा सहकारी समिति पर केन्द्र बनाए गए हैं। किसानों की ओर से अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात मोबाइल फोन पर खरीद की तारीख का मैसेज आएगा। मैसेज आने पर उस दिन अपनी उपज को लेकर संबंधित खरीद केन्द्र पर पहुंचना होगा। वहां पर खरीद के पश्चात संबंधित किसान के ऑनलाइन बैंक में भुगतान किया जाएगा। इससे किसान को बार-बार चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।
यहां बनाए गए खरीद केन्द्र
रबी 2025-26 समर्थन मूल्य पर दलहन तिलहन (सरसों एवं चना) खरीद के लिए कांकरोली, रेलमगरा और नाथद्वारा क्रय विक्रय सहकारी समिति पर खरीद केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार राज्यावास, कुंवारिया, ओड़ा, लापस्या, पीपली डोडियान, मदारा, कोटडी और बनेडिया स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति में खरीद केन्द्र बनाया गया है। सरकार ने सरसों का समर्थन मूल्य 5950 और चना 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।
58 हजार हेक्टेयर से अधिक में हुई थी बुवाई
जिले में रबी की फसल 58 हजार हेक्टेयर से अधिक में हुई है। इसके तहत 33963 हेक्टेयर में गेहूं की फसल, 5820 हेक्टेयर में चना और 2500 हेक्टेयर में सरसों की बुवाई हुई थी। इसमें से चना और सरसों की अधिकांश फसलों की कटाई हो चुकी है, जबकि गेहूं और जौ की कटाई जारी है।
समर्थन मूल्य पर 57.50 किलो गेहूं की हुई खरीद
राजसमंद. जिले के राज्यावास खरीद केन्द्र पर भारतीय खाद्य निगम की ओर से गेहूं की खरीद प्रारंभ की। एफसीआई के किस्म निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह नाथावत ने बताया कि ग्राम सादड़ी तहसील-रेलमगरा के किसान राधेश्याम तेली से 57.50 क्विंटल गेहूं खरीदा गया। गेहूं का मूल्य 1,48,062.50 रुपए का भुगतान कृषक के खाते में मात्र 4 घंटे के भीतर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्यावास, कांकरोली, कुरज और मदारा में गेहूं की खरीद का केन्द्र बनाया गया है।
समर्थन मू्ल्य पर होगी खरीद
जिले में चना और सरसों की क्रय विक्रय सहकारी समिति और ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से 10 अप्रेल से खरीद की जाएगी। इसमें रजिस्ट्रेशन से लेकर खरीद की तिथि और भुगतान सभी कार्य ऑनलाइन ही होंगे। – विनोद कोठारी, डिप्टी रजिस्ट्रार सहकार भवन राजसमंद