इन गांवों को जोड़ने की जारी की गई थी अधिसूचना
राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने 28 जनवरी 2025 को अधिसूचना जारी कर नाथद्वारा नगर पालिका के आसपास की ग्राम पंचायतों के राजस्व गांव उपली ओडन, निचली ओडन, गोपा कुआं, गुंजोल, कुंचौली, जोशियों की मादड़ी, पानेरियों की मादड़ी, मोड़वा, राबचा व डिंगेला को ग्राम पंचायतों से अलग कर पालिका में जोड़ने का फैसला किया था।
2 फरवरी : मिले थे विधायक से, ज्ञापन था सौंपा
उपलीओडन के लोगों ने 2 फरवरी को नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ के सामने विरोध दर्ज कराया था। गुंजोल के ग्रामीणों ने भी विरोध के स्वर उठाए।
3 फरवरी : राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम सहायक कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों की परेशानियों से अवगत कराया। 5 फरवरीः शहर में रैली, धरना और प्रदर्शन
फैसले से नाराज लोगों ने शहर में रैली निकाली। उपखंड व पालिका कार्यालयों पर धरने दिए। एसडीएम व आयुक्त के समक्ष अपनी बात रखी व ज्ञापन भी सौंपे।
6 फरवरीः एमएलए ने मंत्री को बताया असंतोष
नाथद्वारा पालिका में आसपास के 10 राजस्व गांवों को जोड़ने की अधिसूचना के विरोध की बात विधायक मेवाड़ ने स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर आपत्ति जताई।
7 फरवरीः दोबारा प्रदर्शन से बैकफुट पर प्रशासन
मामले ने जोरदार तूल पकड़ा। एसडीएम कार्यालय के बाहर लोेगों ने प्रदर्शन किया। इसको देखते हुए एसडीएम ने हाथों-हाथ मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार करवाई और कलक्टर को भेजी। कलक्टर ने रिपोर्ट राज्य सरकार को अग्रेषित कर दी। इधर, पालिका आयुक्त ने भी स्वायत्त शासन विभाग को पत्र भेजा। मामले में एसडीएम ने आयुक्त को नोटिस जारी कर मामले में स्पष्टीकरण मांगा।
ग्रामीणों की जिद की जीत, शहर में आतिशबाजी, बांटी मिठाई
स्वायत्त शासन विभाग द्वारा पालिका की सीमा में गांवों को शामिल करने की अधिसूचना प्रत्याहारित करने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने हर्ष जताया और शहर के बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। गांव बचाओ संघर्ष समिति ने बताया कि विभाग ने बिना ग्रामीणों की सहमति और जानकारी खमनोर व देलवाड़ा पंचायत समिति की 6 ग्राम पंचायतों के 10 राजस्व गांव को शामिल करने की अधिसूचना जारी की थी।