scriptयहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हो रहा अपग्रेड, लेकिन सीवरेज कनेक्शनों का टोटा …पढ़े पूरा मामला | Patrika News
राजसमंद

यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हो रहा अपग्रेड, लेकिन सीवरेज कनेक्शनों का टोटा …पढ़े पूरा मामला

शहर के प्रतापपुरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने का काम जारी है, लेकिन 5 एमएलडी के प्लांट में सिर्फ 2 एमएलडी गंदा पानी ही पहुंच रहा है, ऐसे में नगर परिषद को कनेक्शनों की संख्या बढ़ाने की दरकार है।

राजसमंदMar 12, 2025 / 11:50 am

himanshu dhawal

राजसमंद. शहर के प्रतापपुरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने का काम जारी है। इस साल के अंत तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है। ऐसे में अब सीवरेज के कनेक्शनों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। वर्तमान में सिर्फ दो हजार घर की इससे जुड़े है, जबकि नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश घर सीवरेज से जुड़ सकते हैं। शहर के प्रतापपुरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने के लिए प्रशासनिक भवन, लैब आदि का निर्माण जारी है। इसके साथ ही टैंक आदि बनाए जाने के लिए खुदाई हो गई है। ट्रीटमेंट प्लांट के आस-पास भूमिगत जलस्तर अधिक होने एवं नहर आदि चलने के कारण गड्ढ़े पानी से लबालब भर गए हैं। ऐसे में ठेकेदार फर्म को गड्ढ़ों में भरे पानी को निकालना टास्क हो गया है। ऐसे में कंकरीट आदि डालकर पक्का फर्श बनाया जा रहा है। अभी दो टैंक के लिए गड्ढे खोदे गए हैं, जबकि एक और टैंक बनाने के लिए गड्ढ़ा खोदा जाना शेष है। वहीं पुराने वाले ट्रीटमेंट प्लांट से गंदे पानी को साफ करने का कार्य जारी है। एसटीपी को अपग्रेड करने का कार्य जयपुर की मालविका टेक्निकल सर्विसेज कर रही है। यही इसका दस साल तक रख-रखाव भी करेगी। उल्लेखनीय है कि इसमें एसबीआर (स्लस बेस रियेक्टर) तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए डीएलबी स्तर पर टेण्डर किए गए हैं। इसकी ड्राईंग को एमएनआईटी ने भी पास किया है। इसके अनुसार ही ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करने का कार्य जारी है।

दस साल बाद भी नहीं बढ़ी संख्या, मात्र 2 हजार घर जुड़े

जिला मुख्यालय पर राजस्थान शहरी क्षेत्र विकास विनियोजन (रूडीप) के माध्यम से 14 किलोमीटर सीवरेज लाइन बिछाई गई थी। इससे घरों से निकलने वाले गंदे पानी को सीवरेज से जोड़ा गया। इसके तहत पहले चरण में करीब 2000 घरों को इससे जोड़ा गया। इससे निकलने वाले गंदे पानी को ट्रीट करने के लिए प्रतापपुरा में 2016 में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लंाट का निर्माण करवाया गया था। इसकी क्षमता 5 एमएलडी है। लेकिन घरों की संख्या मात्र 2 हजार होने के कारण वर्तमान में बामुश्किल 2 एमएलडी पानी ही ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंच रहा है। ऐसे में अब सीवरेज कनेक्शनों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। जानकारों के अनुसार अधिकांश मकान ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़ सकते हैं। इससे ही गंदगी ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंच पाएगी।

वर्तमान में 80-90 बीओडी, नए का रहेगा 10

निर्माणाधीन एसटीपी की क्षमता 5 एमएलडी है। यह स्लस बेस रियेक्टर तकनीक से निर्माण होने के कारण इससे निकलने वाले पानी की गुणवत्ता बढ़ेगी। पानी का बीओडी 10 के आस-पास रहने की उम्मीद है, जबकि वर्तमान में संचालित एसटीपी से बीओडी 80-90 रहता है। इससे निकलने वाले पानी की राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। इससे निकलने वाले हानिकारण पदार्थो पर रोक लगेगी और पानी की गुणवत्ता बढ़ेगी।

फैक्ट फाइल

  • 8,4,79,000 रुपए खर्च होंगे अपग्रेड पर
  • 6 अक्टूबर 2023 को प्रारंभ हुआ काम
  • 5 अप्रेल 2025 तक काम करना पूरा
  • 16000 हजार मकान शहरी क्षेत्र में
  • 2000 मकान जुड़़े हैं सीवरेज से

कनेक्शनों की संख्या बढ़ाने के लिए जल्द करेंगे टेण्डर

सीवरेज लाइन जिन-जिन जगह से गुजर रही है। वहां पर जिन घरों के कनेक्शन नहीं हुई है, उन्हें करवाने के लिए जल्द टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे। इससे ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी का फ्लो बढ़ेगाष। वर्तमान में ट्रीटमेंट प्लांट को अपग्रेड करवाया जा रहा है। इससे पानी की गुणवत्ता में सुधार होगा।

Hindi News / Rajsamand / यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हो रहा अपग्रेड, लेकिन सीवरेज कनेक्शनों का टोटा …पढ़े पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो