यह हुई बुवाई और अब तक कटाई
जिले में कृषि विभाग के अनुसार इस बार 58 हजार हेक्टेयर में फसलों की बुवाई हुई। इसमें गेहूं की फसल 33,963 हेक्टेयर में बुवाई हुई है। इसी प्रकार जौ 7812 हेक्टेयर एवं 5820 हेक्टेयर में चना फसल की बुवाई की गई। कृषि विभाग के अनुसार अभी तक सरसों की 80-90 प्रतिशत, तारामीरा 80-90, चना में 10, गेहूं में 10 और जौ की 20 प्रतिशत की कटाई हो चुकी है।
नहर से पानी की निकासी जारी
राजसमंद झील से राजसमंद के 45 गांवों की 10,144 हेक्टेयर और नाथद्वारा के 7 गांवों में 467 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है। झील से निकलने वाली बायीं नहर को 3 मार्च को खोला गया है। इससे 26 दिनों तक पानी की निकासी जारी रहेगी। इससे पछैती फसलों में अंतिम सिंचाई की जा रही है। इसके बाद फसलों की कटाई की जाएगी।