शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला संगठन की जिला अध्यक्ष अनुश्री अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि पहलगाम में शहीद हुए देश के वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है। इस मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और तिरंगा फहराकर भारतीय सेना को नमन किया।
एकजुट रहने का संदेश
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने सभी सदस्यों से अपील की कि वे संगठित होकर समाज व राष्ट्रहित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं की एकजुटता से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। प्रधानमंत्री और सेना का जताया आभार
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन परिवारों को न्याय मिला है जिन्होंने पहलगाम में अपने वीर सपूतों को खोया था।