scriptOperation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न, गांधी समाधि स्थल पर तिरंगा फहराकर सेना को किया नमन | Celebration on success of Operation Sindoor in Rampur | Patrika News
रामपुर

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न, गांधी समाधि स्थल पर तिरंगा फहराकर सेना को किया नमन

Operation Sindoor in Rampur: यूपी के रामपुर में वैश्य समाज महिला संगठन ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गांधी समाधि स्थल पर कार्यक्रम आयोजित किया।

रामपुरMay 09, 2025 / 04:43 pm

Mohd Danish

Celebration on success of Operation Sindoor in Rampur

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न..

Operation Sindoor in Rampur: रामपुर में वैश्य समाज महिला संगठन ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में गांधी समाधि स्थल पर एक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश वैश्य समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता के आह्वान पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्र हुईं।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला संगठन की जिला अध्यक्ष अनुश्री अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि पहलगाम में शहीद हुए देश के वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है। इस मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं ने शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और तिरंगा फहराकर भारतीय सेना को नमन किया।

एकजुट रहने का संदेश

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने सभी सदस्यों से अपील की कि वे संगठित होकर समाज व राष्ट्रहित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं की एकजुटता से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

बिजनौर में अपहरण के बाद 10 साल के बच्चे की हत्या, चचेरे भाई ने फिरौती के लिए किया अपहरण, मुठभेड़ के बाद 5 गिरफ्तार

प्रधानमंत्री और सेना का जताया आभार

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन परिवारों को न्याय मिला है जिन्होंने पहलगाम में अपने वीर सपूतों को खोया था।

Hindi News / Rampur / Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न, गांधी समाधि स्थल पर तिरंगा फहराकर सेना को किया नमन

ट्रेंडिंग वीडियो