scriptइकोनॉमिक्स में 26 छात्राओं को मिला ‘0’, कलेक्टर के पास पहुंची तो बढ़ गए नंबर! | big negligence of Vikram University of ratlam where 26 students of B.Com 3rd year were given zero marks in Indian Economics | Patrika News
रतलाम

इकोनॉमिक्स में 26 छात्राओं को मिला ‘0’, कलेक्टर के पास पहुंची तो बढ़ गए नंबर!

big negligence of Vikram University: मध्य प्रदेश के विक्रम विवि की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां बीकॉम तृतीय वर्ष की 26 छात्राओं को इंडियन इकानॉमिक्स में शून्य अंक दे दिए गए। छात्राएं शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंचीं।

रतलामMay 21, 2025 / 11:08 am

Akash Dewani

big negligence of Vikram University of ratlam where 26 students of B.Com 3rd year were given zero marks in Indian Economics
big negligence of Vikram University: रतलाम स्थित विक्रम विश्वविद्यालय ने बीकॉम तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी कर दी है। गड़बड़ी भी ऐसी कि कन्या महाविद्यालय की दो दर्जन से ज्यादा छात्राएं परेशान हो उठी हैं। इन सभी छात्राओं को इंडियन इकानामिक्स के पेपर में विक्रम के उत्तरपुस्तिकाओं के जांचकर्ता ने शून्य अंक दिए हैं। कॉलेज में उनकी सुनवाई नहीं होने की दशा में ये सभी जनसुनवाई में जा पहुंची। अब इन्हें इनकी समस्या के निराकरण की उमीद जागी है। देर शाम तक 24 छात्राओं के अंकों में सुधार हो गया है जबकि दो में अभी भी समस्या बनी हुई है।
जनसुनवाई में पहुंची बीकॉम तृतीय वर्ष की कन्या महाविद्यालय की 26 छात्राओं ने बताया कि उन सभी छात्राओं को इंडियन इकानामिक्स के प्रश्नपत्र में शून्य अंक दिए गए हैं। खास बात यह है कि सभी एक ही कक्ष में परीक्षा दे रही थी। कुछ को अंक दिए जबकि हमें शून्य अंक मिले हैं। हमारा प्रश्नपत्र भी काफी अच्छा रहा फिर भी यह स्थिति है।
यह भी पढ़े – ‘इटारसी’ से ‘भोपाल रूट’ की ट्रनों की बढ़ी स्पीड, कम समय में पूरा होगा सफर

कलेक्टर ने की अग्रणी प्राचार्य से चर्चा

अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के माध्यम से यह बात कलेक्टर राजेश बाथम तक पहुंची तो उन्होंने कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य की बजाय पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ. वायके मिश्रा को बुला लिया। कलेक्टर ने डॉ. मिश्रा को निर्देश दिए कि तत्काल विक्रम विवि में बात कर समस्या का हल करें। शाम तक 24 का निराकरण हो गया।

छात्राओं की समस्या हल

कन्या महाविद्यालय की बीकॉम तृतीय वर्ष की 26 छात्राओं को एक विषय में शून्य अंक मिले थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद विक्रम विवि चर्चा की तो 24 छात्राओं की अंकसूची में सुधार होकर अंक चढ़ा दिए गए हैं जबकि दो में अभी त्रुटि होने से इनका निराकरण नहीं हुआ है। जिनका सुधार हो गया वे अपनी अंकसूची डाउनलोड कर सकती हैं।- डॉ. वायके मिश्रा, प्राचार्य पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस

Hindi News / Ratlam / इकोनॉमिक्स में 26 छात्राओं को मिला ‘0’, कलेक्टर के पास पहुंची तो बढ़ गए नंबर!

ट्रेंडिंग वीडियो