scriptकलेक्टोरेट में किसान ने खुद पर केरोसिन डाला, आत्महत्या की कोशिश | mp farmer suicide attempt ratlam Collectorate jansuwai | Patrika News
रतलाम

कलेक्टोरेट में किसान ने खुद पर केरोसिन डाला, आत्महत्या की कोशिश

MP Farmer Suicide Attempt: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का मामला, जमीनी विवाद को लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था किसान, सुनवाई नहीं होने से नाराज था किसान

रतलामFeb 04, 2025 / 03:37 pm

Sanjana Kumar

MP Farmer Suicide Attempt

MP Farmer Suicide Attempt: एमपी के रतलाम में जनसुनवाई केरोसिन डाल कर आत्महत्या की कोशिश करने वाला किसान दशरथ, पुलिस ने रोका.

MP Farmer Suicide Attempt: एमपी के रतलाम जिले में जनसुनवाई में सुनवाई नहीं होने से नाराज किसान ने आत्महत्या की कोशिश की। किसान ने आक्रोषित होकर खुद पर केरोसिन डाल लिया, लेकिन वहां मौजूद पुलिस बल और लोगों ने उसे जैसे-तैसे रोक दिया।
बताया जा रहा है कि किसान दशरथ रतलाम के अनामुदी क्षेत्र का रहने वाला है। वह मंगलवार को होने वाली कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा था। जमीन के नामांतर के मामले को लेकर चल रहे विवाद पर सुनवाई नहीं होने से वह नाराज था और जनसुनवाई में पहुंचा था।

तहसीलदार ने मामला किया अनसुना तो जनसुनवाई के दौरान उठाया कदम

दशरथ का कहना है कि उसके पिता के नाम की जमीन कतिपय लोगों ने खरीद ली और बुजुर्ग पिता से हस्ताक्षर भी करवा लिए। जब इस मामले को लेकर उन्होंने तहसील में नामांतरण पर आपत्ति जताई तो, तहसीलदार ने उनकी किसी भी बात को अनसुना कर दिया। वहीं रोकने पर भी जमीन का नामांतरण कर दिया गया। अब किसान इस मामले को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान पहुंचा और कलेक्टोरेट में केरोसिन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

Hindi News / Ratlam / कलेक्टोरेट में किसान ने खुद पर केरोसिन डाला, आत्महत्या की कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो