script‘यहां पर तिलक लगाकर मत आना’, मुस्लिम ने हिंदू युवक को जड़ा चांटा… | mp news Do not come here with Tilak Muslim slaps Hindu youth | Patrika News
रतलाम

‘यहां पर तिलक लगाकर मत आना’, मुस्लिम ने हिंदू युवक को जड़ा चांटा…

MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा में एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। जहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू संगठन के पदाधिकारी को चांटा जड़ दिया।

रतलामMay 24, 2025 / 03:01 pm

Himanshu Singh

ratlam news

रतलाम जिले के जावरा में मुस्लिम युवक ने हिंदू संगठन के पदाधिकारी को जड़ा चांटा। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक को चांटा मारने के बाद बवाल खड़ा हो गया है। शहर में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। संगठन ने घंटाघर चौराहे से रैली निकालकर सीएसपी के ऑफिस पर ज्ञापन दिया। साथ ही आरोपियों का जुलूस निकालने की मांग की और घर पर बुलडोजर एक्शन की मांग की गई।
दरअसल, शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के नेता सूरज महावर को आसिम कुरैशी को चांटा मार दिया गया। हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर ने बताया कि मैं अपनी दुकान के बाहर खड़ा था, तभी असीम कुरैशी नाम का युवक आया और मुझे अपशब्द कहकर विवाद करने लगा। बोलचाल के दौरान उसने मुझे चांटा मार दिया। युवक पर कार्रवाई के लिए हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शहर थाने पर पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी को मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।
शुक्रवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन को 30 मिनट का समय दिया था। समय में गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने चौपाटी से लेकर शहर में प्रवेश करने वाले ओवरब्रिज को जाम कर दिया। इस कारण शहर दो हिस्सों में बंट गया और चौपाटी से शहर में आने वाले वाहन चालकों को लंबी दूरी तय कर शहर में प्रवेश करना पड़ा।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर थाने की भीड़ को बढ़ते देख नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मी ने अनुभाग के सभी थानों का फोर्स बुला लिया, ताकि अगर मामला बढ़े तो फोर्स उपलब्ध रहे। शहर पुलिस के अनुसार आरोपी युवक पूर्व में 307 के प्रकरण में जेल जा चुका है। घटना में युवक सहित उसके माता-पिता व बहन पर भी प्रकरण दर्ज किया है।

Hindi News / Ratlam / ‘यहां पर तिलक लगाकर मत आना’, मुस्लिम ने हिंदू युवक को जड़ा चांटा…

ट्रेंडिंग वीडियो