दरअसल, शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के नेता सूरज महावर को आसिम कुरैशी को चांटा मार दिया गया। हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक सूरज महावर ने बताया कि मैं अपनी दुकान के बाहर खड़ा था, तभी असीम कुरैशी नाम का युवक आया और मुझे अपशब्द कहकर विवाद करने लगा। बोलचाल के दौरान उसने मुझे चांटा मार दिया। युवक पर कार्रवाई के लिए हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शहर थाने पर पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी को मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।
शुक्रवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रशासन को 30 मिनट का समय दिया था। समय में गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने चौपाटी से लेकर शहर में प्रवेश करने वाले ओवरब्रिज को जाम कर दिया। इस कारण शहर दो हिस्सों में बंट गया और चौपाटी से शहर में आने वाले वाहन चालकों को लंबी दूरी तय कर शहर में प्रवेश करना पड़ा।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर थाने की भीड़ को बढ़ते देख नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मी ने अनुभाग के सभी थानों का फोर्स बुला लिया, ताकि अगर मामला बढ़े तो फोर्स उपलब्ध रहे। शहर पुलिस के अनुसार आरोपी युवक पूर्व में 307 के प्रकरण में जेल जा चुका है। घटना में युवक सहित उसके माता-पिता व बहन पर भी प्रकरण दर्ज किया है।