scriptB Praak ने प्रेमानंद महाराज जी के बारे में बताई ये बात, आज के दौर में ऐसे संत-महात्मा… | B Praak on Premanand Maharaj ji sermon celebrity faith in spiritual guru vrindavan ekant vartalap question answer | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

B Praak ने प्रेमानंद महाराज जी के बारे में बताई ये बात, आज के दौर में ऐसे संत-महात्मा…

Premanand Maharaj ji Sermon: प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन (B Praak on Premanand Maharaj ) सुनने आम से खास तक लोग आते हैं और एकांतिक वार्तालाप में अपने कष्टों के निवारण का उपाय पूछते हैं। लेकिन इसको लेकर एक प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल के शो में म्यूजिक कंपोजर और गीतकार B. Praak ने जो बात कही, आप पढ़कर कुछ सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

भारतMay 24, 2025 / 05:32 pm

Pravin Pandey

B Praak on Premanand Maharaj ji

B Praak on Premanand Maharaj ji: प्रेमानंद महाराज पर सिंगर बी प्राक का स्टेटमेंट (Photo Credit: b praak premanand maharaj twitter patrika design)

B Praak on Premanand Maharaj ji: तन की पीड़ा दवाओं से दूर हो जाती है पर मन का कष्ट आज लोगों को सताता रहता है। इसमें से कई का इलाज मनोचिकित्सक के पास भी नहीं होता, ऐसे लोगों के कष्ट से राहत आध्यात्म में मिलती है। लेकिन जगदगुरु कृष्ण की बातें आम लोगों के लिए समझनी आसान नहीं हैं, ऐसे में वो संतों का सहारा लेते हैं पर ऐसे संत मिल जाएं जो मन की सभी जिज्ञासाओं को शांत कर दें ये आसान नहीं हैं।

ऐसे में अक्सर कई लोग अपने कष्ट का इलाज पूछने वृंदावन में राधावल्लभ संप्रदाय के आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के पास भी पहुंचते हैं। इसमें क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हों या म्यूजिक कंपोजर गायक बी प्राक और उनकी पत्नी हों, वहां इन्होंने क्या पाया और इसके बाद प्रेमानंद महाराज पर जो कहा वह पढ़कर आप कुछ सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। आइये जानते हैं बी. प्राक ने प्रेमानंद जी महाराज पर क्या कहा ..


बी प्राक ने प्रेमानंद महाराज पर कही ये बात (B Praak on Premanand Maharaj ji )


म्यूजिक कंपोजर और गायक प्रतीक बच्चन यानी बी. प्राक ने एक फेमस यूट्यूब चैनल के शो में संत प्रेमानंद महाराज पर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा सरल संत नहीं देखा। आज के दौर में उनके जैसे संत महात्मा कम ही मिलते हैं। वो प्रश्नों और लोगों की समस्याओं के उत्तर आम जीवन से देते हैं, जिससे वो समझना आसान हो जाती हैं। उनकी बातें सरल सहज, ग्राह्य, आध्यात्मिक गूढ़ विषयों को समझाने वाली और भक्तों को सही दिशा दिखाने वाली हैं।

बी प्राक ने कहा कि, ऐसा लगता है कि जैसे राधा रानी ने ही अपने अंश को संतश्री के रूप में प्रकट किया है। इनको किसी से कोई लेना देना नहीं, उनका किसी से भी जो रिश्ता है सिर्फ भक्ति का है, प्रेम भक्ति का रिश्ता है।


बी प्राक की लोगों को सलाह (B Praak Advice)

सिंगर बी प्राक ने लोगों को अपने कष्टों के निवारण के लिए संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने की सलाह दी है, कहा कि उनकी बातें ऐसी लगती हैं जैसे आप साक्षात ठाकुरजी और राधारानी की बातें सुन रहे हों और उन्हीं से मिलकर आएं हैं। लोग उनको पूरी तरह से जान नहीं सकते हैं। मैं सोचता था कि किसी न किसी सवाल का जवाब उनके पास नहीं होगा, लेकिन जब भी मैं ऐसा सोचता हूं, उसी समय मैं गलत हो जाता हूं और वो सहजता से सवाल का जवाब दे देते हैं।
ये भी पढ़ेंः दूसरों से जलन होती है तो सुन लें प्रेमानंद महाराज की यह बात


सिंगर की पत्नी ने पूछा था कौन सा सवाल (B Praak Wife Question)

सिंगर बी. प्राक जब पत्नी मीरा के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे तो उनकी पत्नी ने भी सवाल पूछे थे, वो सवाल और जवाब आपको भी जानना चाहिए।

सिंगर ने कहा वो महाराजजी के वीडियो लंबे समय से देख रहे थे, इससे पहले उनके साथ एक हादसा हुआ था, उसकी पीड़ा दंपती में थी। इससे निकलने का मार्ग वो ढूंढ़ रहे थे, इसके लिए उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मिलने की सोची। यहां उनकी पत्नी ने महाराज से पूछा कि मां 9 महीने पेट में बच्चे को रखती है और वो आते ही खत्म हो जाता है, यह पीड़ा कैसे दूर हो।

इसका संत श्री ने जो जवाब दिया उससे मीरा को संतुष्टि और होप मिली। इससे वह शांत हुई। प्रेमानंद महाराज ने बताया कि कब और जब जैसे जिसको आना-जाना है वह आएगा जाएगा, उस पर आपका नियंत्रण नहीं। इसमें मालूम नहीं आने वाले का कर्म कैसा था और जिसके यहां आया उसका कर्म कैसा रहा।

लेकिन असली सवाल ये है कि जब हम पेट में होते हैं तो ईश्वर से वादा करके आते हैं कि मेरे को एक बार जठराग्नि की पीड़ा से मुक्त कर दो, मैं धर्म के रास्ते पर चलूंगा, धर्म से लोगों को जोड़ूंगा, हर इंसान में तुझे देखूंगा, लेकिन बाहर भूल जाता है।

हालांकि वह बार-बार मौके पाता है, उसको इसी अवसर को भुनाना चाहिए और वादा निभाना चाहिए। इसी से उसे पीड़ा से मुक्ति मिल सकती है। इसने उनकी पत्नी को बड़ी ताकत दी और उसको होप बंधी कि सन विल राइज अगेन, जैसे उनकी मर्जी, वैसे रहना है। ऐसा लगता है कि हम राधा रानी की शरण में हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / B Praak ने प्रेमानंद महाराज जी के बारे में बताई ये बात, आज के दौर में ऐसे संत-महात्मा…

ट्रेंडिंग वीडियो