ये है पूरा मामला
दरअसल, ज्योति किंडर गार्डन स्कूल के एलकेजी क्लास में पढ़ने वाला एक 5 साल का छात्र को शौच करने के लिए टॉयलेट जाने की अनुमति नहीं मिली। परमिशन नहीं मिलने पर बच्चे ने पैंट में शौच कर दिया। इस पर टीचर और स्कूल की आया ने उसे खूब डांटा। डाटने के बाद टीचर छात्र को घसीटते हुए टॉयलेट ले गई और उससे उसकी पैंट साफ करवाई। टीचर इतने में नहीं रुकी, उसने अन्य छात्रों के सामने उसे जलील भी किया। इससे बच्चा सहम गया। छात्र ने जब पूरी बात अपने माता-पिता को बताई, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने स्कूल की प्रिंसिपल समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। भोपाल-कानपुर कॉरिडोर से सीधा जुड़ जाएगी ये सड़क, 803 करोड़ रुपए होंगे खर्च मानवाधिकार और बाल संरक्षण आयोग तक पहुंचा मामला
लोकल भाजपा नेता गौरव तिवारी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और बाल संरक्षण आयोग में भी इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। आयोग ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर और एसपी को पत्र जारी कर रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। प्रशासन और पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।