scriptएमपी-यूपी बॉर्डर पर 15 किमी. लंबा जाम, रेंग रहीं गाड़ियां, महाकुंभ में फिर बढ़ी भीड़ | mp news 15 km long jam at MP-UP border crowd increased again in Maha Kumbh | Patrika News
रीवा

एमपी-यूपी बॉर्डर पर 15 किमी. लंबा जाम, रेंग रहीं गाड़ियां, महाकुंभ में फिर बढ़ी भीड़

mp news: महाकुंभ में वीकेंड पर फिर बढ़ी भीड़, अफसर बोले- हर घंटे पहुंच रहीं 2 हजार गाड़ियां…।

रीवाFeb 22, 2025 / 06:57 pm

Shailendra Sharma

jaam
mp news: प्रयागराज महाकुंभ में वीकेंड पर एक बार फिर भीड़ बढ़ गई, महाकुंभ में भीड़ लगातार बढ़ रही है जिसके कारण एक बार फिर मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है। हजारों वाहन जाम में फंसे हुए हैं जिसके कारण उनमें सवार हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है किक हर घंटे 2 हजार से ज्यादा गाड़ियां पहुंच रही हैं जिसके कारण जाम बढ़ता ही जा रहा है।
महाकुंभ में तेजी से बढ़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक बार फिर हाइवे रीवा में एमपी-यूपी बॉर्डर पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है जिससे करीब 15 किमी. लंबा जाम लग गया है। बताया जा रहा है कि NH- 30 से श्रद्धालुओं के हजारों वाहन प्रयागराज पहुंच गए जिसके बाद वहां हालात बेकाबू हो गए। प्रयागराज की पार्किंग फुल होने के बाद वहां वाहनों को आने से पहले ही गाड़ियों को रोका जा रहा है। एमपी-यूपी बॉर्डर पर जाम को देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई हैऔर सभी कुंभ यात्रियों के वाहनों को मनगवां से मिर्जापुर रोड में डायवर्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

24 साल की साली के कमरे में पहुंचा जीजा तो देखकर रह गया दंग…


toll jaam

शनिवार और रविवार को अवकाश की वजह से प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ इस बार भी बढ़ रही है और दूसरे प्रांतों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे है। 24 घंटे में सोहागी टोल प्लाजा से करीब 40 हजार वाहन गुजरे हैं जिनमें प्रयागराज जाने वाले वाहनों की संख्या सबसे ज्यादा थी। हर घंटे 1500-2000 के लगभग वाहन गुजर रहे है। यही कारण है कि टोल प्लाजा में भी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है और यहां भी 6 से 8 किमी का भीषण जाम लग जाता है।

Hindi News / Rewa / एमपी-यूपी बॉर्डर पर 15 किमी. लंबा जाम, रेंग रहीं गाड़ियां, महाकुंभ में फिर बढ़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो