बताया जा रहा है कि युवक का नाम आकाश बाबुल था। वह राजधानी भोपाल के टीइटआई कॉलोनी का रहने वाला है। वह अपने दोस्तों के साथ रीवा के समान थाना क्षेत्र में पेट्रोल भरवाने के लिए रूका था। आगे बढ़ते ही उसके सीने में दर्द शुरु हो गया। दोस्तों ने बताया कि वह गाड़ी से उतरकर मुंह धोने के लिए गया था। इसी दौरान उसके सीने में तेज दर्द शुरु हो गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता लगेगा कारण
डॉक्टर ने बताया कि युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। शुरुआती जांच में हार्ट अटैक लगा रहा। हालांकि, युवक की मौत कैसे हुई। ये तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।