scriptप्रेमिका के लिए माता-पिता से धोखा, दिनभर जंगल में छिपता और रात में.. | mp news meet girlfriend young man deceived his parents | Patrika News
रीवा

प्रेमिका के लिए माता-पिता से धोखा, दिनभर जंगल में छिपता और रात में..

MP NEWS: बस में मिली शादीशुदा महिला से चल रहा युवक का अफेयर, माता-पिता को खुद के झूठे अपहरण की दी थी सूचना..।

रीवाMar 06, 2025 / 08:40 pm

Shailendra Sharma

REWA
MP NEWS: मध्यप्रदेश के रीवा में एक युवक ने प्यार में अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रच डाली। युवक अपने माता-पिता को धोखा देकर शादीशुदा प्रेमिका से मिलने के चक्कर में दिनभर जंगल में घूमने लगा और रात होते ही प्रेमिका के घर में घुस जाता था। इसी बीच माता-पिता की सूचना पर युवक को ढूंढ रही पुलिस उस तक पहुंच गई और उसका झूठ बेनकाब हो गया। जब युवक ने अपने झूठे अपहरण की सच्चाई बताई तो पुलिस के साथ परिजन भी सुनकर हैरान रह गए।
पूरा मामला सिरमौर थाना क्षेत्र का बताया का है। यहां रहने वाला 28 साल का युवक मनीष मिश्रा महाराष्ट्र के पुणे में नौकरी करता था। वो बीते दिनों अपने घर वापस आया था और 28 फरवरी को पुणे जाने की बात बोलकर घर से निकला था। बाद में उसने परिजनों को फोन कर इटारसी रेलवे स्टेशन से नकाबपोश बदमाशों के द्वारा अपहरण करने की जानकारी दी जो उसे जबरदस्ती जंगल की तरफ ले गए। वीडियो कॉल में उसने जंगल की लोकेशन भी दिखाई और इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।

यह भी पढ़ें

एमपी में टीआई ने खुद को मारी गोली



बेटे के अपहरण की सूचना मिलते ही माता-पिता ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जब साइबर की मदद से मनीष के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया तो वह रामपुर नैकिन का मिला। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर मनीष को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि पुणे से वापस लौटते वक्त सतना से रीवा के बीच उसका बस में एक शादीशुदा महिला से परिचय होता था। दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी और उसी से मिलने के लिए उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची। वो दिनभर जंगल में घूमता था और रात में विधवा प्रेमिका के घर चला जाता था। पुलिस ने मनीष को पूछताछ के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया है।

Hindi News / Rewa / प्रेमिका के लिए माता-पिता से धोखा, दिनभर जंगल में छिपता और रात में..

ट्रेंडिंग वीडियो