नहीं मिले परिवहन के कागजात
पुलिस के अनुसार गो तस्करी करते पकड़े गए आरोपियों की पहचान जावेद पुत्र मुजाहिद खान निवासी मुहमुद कोतवाली संबलपुर यूपी, उस्मान पुत्र शेरखान निवासी मीरपुर बुलंदशहर यूपी व ख्वाजा उर्फ रब्बासिया पुत्र सांवरिया बंजारा निवासी मंडी भास्कर गंज शामली यूपी के रूप में हुई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह गोवंश को लेकर भिंड से छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जा रहे थे। आरोपियों के पास गोवंश परिवहन के कोई कागजात नहीं मिले हैं।दो दिन पहले मोतीनगर पुलिस ने पकड़ा था
गोवंश की तस्करी करने वाले आरोपी सागर से निकले हाइवे का उपयोग कर रहे हैं। दो दिन पहले ही 21 मार्च की रात मोतीनगर थाना पुलिस ने मवेशियों से भरा एक कंटेनर पकड़ा था, जिसमें 74 मवेशी भरे मिले थे। कार्रवाई के दौरान कंटेनर में सवार दो आरोपी तो पुलिस को चकमा देकर भाग गए, लेकिन पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया था।तीनों पर मामला पंजीबद्ध किया है
कंटेनर के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास गोवंश परिवहन की अनुमति नहीं मिली है। उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।भरत सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी, सानौधा