गायों को पकड़ने के शक में युवक को लाठियों से पीटा
पुलिस ने घायल की शिकायत पर तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
कैंट थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक ऑटो चालक के साथ 6 लोगों ने लाठियों से मारपीट की। उन्हें आशंका थी कि युवक रात में घूमकर गायों को पकड़ता है और उन्हें काटने के लिए ले जाता है। पुलिस ने घायल की शिकायत पर तीन नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार कजलीवन मैदान के पास रहने वाले 26 वर्षीय सलीम पुत्र नसीम मकरानी ने शिकायत में बताया कि सोमवार की रात करीब 2 बजे अपने ई-रिक्शा से स्टेशन से सवारियों को भैसा छोड़कर घर वापस जा रहा था। झांसी मार्ग पर अज्जू चाय वाले के सामने अमन यादव, सिद्धार्थ बाल्मीकी, भूरा यादव डंडा लेकर खड़े थे। वह बोले कि तुम रात में गायों को पकड़ते हो तो उनसे कहा कि वह तो सवारियों को छोड़कर आ रहा है। सलीम ने बताया कि तीनों ने गालियां देते हुए डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान उनके दो-तीन साथी आए और सभी ने मिलकर मारना शुरू कर दिया। मारपीट में सीने, पीठ, सिर, हाथ-पैर व चेहरे में चोट आई है।
Hindi News / Sagar / गायों को पकड़ने के शक में युवक को लाठियों से पीटा