तिराहे पर जहां से वाहन मुड़ते हैं, वहां भी रोड तक सामान फैला रखा है, जिससे बड़े वाहन मोड़ने तक में परेशानी होती है। कई बार वाहन आंबेडकर प्रतिमा के चारों तरफ बनी बाउंड्री से भी टकरा जाते हैं।
यातायात पुलिस की कमी होने के कारण मुख्य तिराहा पर पुलिसकर्मी तैनात नहीं रहते हैं। यदि यहां पुलिस तैनात रहे, तो वाहन चालकों को परेशानी नहीं होगी और दुकानदार मोड़ पर सामान नहीं रख पाएंगे।
नगर में सब्जी, फल ठेला सहित मुख्य मार्ग पर फैले अस्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका ने 26 मार्च तक का समय दिया है। इसके बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर नगर पालिका कार्रवाई करते हुए सामग्री जब्त करेगी। नगर पालिका ने आदेश तो जारी कर दिया है, लेकिन इसपर अमल तब समस्या का हल हो पाएगा।