– घायल को लेकर अस्पतालों में भटकते रहे
जानकारी के अनुसार घायल मजदूर सुरखी क्षेत्र का रहने वाला 19 वर्षीय संजू गौंड़ है। हादसे के बाद उसके साथी घायल अवस्था में संजय ड्राइव के पास स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसकी हालत देख इलाज करने में हाथ खड़े कर दिए। तत्काल युवक को तिली क्षेत्र स्थित प्राइवेट अस्पताल पहुंचे तो वहां भी सर्जरी की सुविधा न होने के कारण डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। इसके बाद मजदूर को मकरोनिया स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टर्स की टीम ने एक जटिज सर्जरी कर उसकी जान तो बचा ली है, लेकिन उसका हाथ नहीं जुड़ सका है। – हमें कोई सूचना नहीं सिविल लाइन स्थित जिस रेस्टोरेंट में मजदूर के साथ यह हादसा हुआ वह गोपालगंज थाना क्षेत्र में आता है। हादसे के संबंध में गोपालगंज थाना प्रभारी राजेंद्र कुशवाहा से बात की तो उनका कहना था कि मजदूर कहां है, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही इस प्रकार की कोई क्वेरी उसके पास आई है।