scriptजो सभी को सुखी रखे वही सच्चा नेता: पंडित मिश्र | dharam karam | Patrika News
सागर

जो सभी को सुखी रखे वही सच्चा नेता: पंडित मिश्र

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के उपलक्ष्य में कटरा भीतर बाजार स्थित देव गौरीशंकर मंदिर प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय राम चरित मानस सम्मेलन का समापन शनिवार को हुआ।

सागरFeb 02, 2025 / 06:14 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के उपलक्ष्य में कटरा भीतर बाजार स्थित देव गौरीशंकर मंदिर प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय राम चरित मानस सम्मेलन का समापन शनिवार को हुआ। बनारस से आए पं. मदन मोहन मिश्र ने कहा कि संसार के सारे कष्टों को जो अपने ऊपर लेकर दूसरों को सुखी रखता है वह सच्चे अर्थों में नेता है। भगवान राम ने कभी किसी को दुखी नहीं किया, इसलिए वह अखिल ब्रह्माण्ड के नेता है। राम ने कभी मर्यादा नहीं लांघी इसलिए वह मर्यादा पुरुषोत्तम है। पं. मिश्र ने कहा कि दुनिया में भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जहां विवाह को संस्कार का रूप दिया गया है। हमारे धर्म में वधु को साक्षात लक्ष्मी, तो वर को साक्षात विष्णु का अवतार माना गया है। बेटी के विवाह में जहां अहंकार समाप्त होता है, तो पिता की ममता का समर्पण भी होता है। हमारे यहां बेटियां देने वाला बनाती है तो बेटा मांगने वाला बनाता है। मांगने वाले से देने वाला बडा़ होता है।
सम्मेलन के मुख्य यजमान सविता कमलेश सोनी ने गरीब परिवार की तीन कन्याओं का वैदिक रीति रिवाज से वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। जिन तीन जोड़ी का विवाह सम्पन्न हुआ उनमें अंशिका का दिलीप विश्वकर्मा निवासी गुड़ा, सपना वीरेंद्र कुर्मी एवं सोना कुर्मी शामिल हैं। नव युगल वर वधुओं को यजमान परिवार सहित अनिरुद्ध गुप्ता, रंजना केशरवानी ने स्वर्णाभूषण भेंट किए। यजमान कमलेश सोनी एवं श्रीमती सविता सोनी ने दान दहेज की पूर्ण सामग्री भेंट की।

Hindi News / Sagar / जो सभी को सुखी रखे वही सच्चा नेता: पंडित मिश्र

ट्रेंडिंग वीडियो