बाइक सवार पिता-पुत्र बस से कुचले, सिर के ऊपर से निकला बस का पहिया, दोनों की मौके पर मौत
घटना की जानकारी मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराते हुए चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
गर्ल़्स डिग्री कॉलेज चौराहे पर शनिवार दोपहर बस की चपेट में आए बाइक सवार पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक कृष्णगंज वार्ड स्थित अपने घर से निकलकर सड़क पर पहुंचा और जैसे ही सिविल लाइन की ओर मुड़ा तो अचानक उसकी बाइक बहक गई। पिता-पुत्र बाइक सहित सड़क पर गिरे और इसी दौरान वहां से गुजर रही यात्री बस का पहिया उनके ऊपर से निकल गया। बस का पहिया निकलने से पिता का सिर कुचल गया तो मासूम बेटे की कमर व पैर कुचल गए। आसपास खड़ी भीड़ ने हादसा देख बस चालक को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराते हुए चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई।
जानकारी के अनुसार कृष्णगंज वार्ड निवासी करीब 40 वर्षीय भगवानदास उर्फ बल्लू यादव अपने 4 साल के बेटे गोपाल के साथ दोपहर करीब ढाई बजे घर से निकला था। दो दिन पहले ही मृतक बल्लू की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद से वह बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। मृतक बल्लू अपने बेटे गोपाल के साथ घर से खाना लेकर पत्नी के पास अस्पताल जा रहा था और इसी बीच यह हादसा हो गया।
पोस्टमार्टम के बाद परिजन दोनों के शव लेकर अस्पताल से निकले और आर्थिक सहायता की मांग करते हुए डिग्री कॉलेज चौराहे सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना लगते ही पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन मदद का आश्वासन तक नहीं दे सका। लोगों ने विधायक शैलेंद्र जैन को फोन पर घटना की जानकारी देकर बुलाया, लेकिन धार्मिक आयोजन के चलते वह भी काफी समय तक मौके पर नहीं पहुंच सके। सुनवाई न होते देख तीन घंटे से चक्काजाम कर रही भीड़ ने प्रशासन और विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। प्रदर्शन की सूचना पर विधायक शैलेंद्र जैन मौके पर पहुंचे और आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
मृतक के मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बल्लू घर में अकेला कमाने वाला था। पुताई-पुट्टी करके जो भी कमाई होती थी, उसी से उसका परिवार चलता था। बल्लू के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा बुजुर्ग मां और एक बड़ा भाई है, लेकिन वह दिव्यांग है। बल्लू की मौत के बाद उसकी पत्नी और 2 दिन की बेटी तो अनाथ हुई ही है, लेकिन सबसे बड़ा संकट अब परिवार चलाने का आ गया है।
शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे हादसा हुआ था। पुलिस को डर था कि कहीं भीड़ हंगामा न कर दे, इसी आशंका के चलते गोपालगंज के अलावा कोतवाली, सिविल लाइन, मकरोनिया व बहेरिया थाना का बल भी मौके पर बुला लिया गया। वहीं सरकारी बस स्टैंड परिसर में खड़ी यात्री बसों को भी बाहर आने से रोक दिया गया। दोपहर बाद बस स्टैंड से एक भी बस का संचालन नहीं हो सका।
घटना बेहद दुखद है, जिसको प्रशासन ने भी गंभीरता से लिया है। पीड़ित परिवार को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। जो भी यथासंभव मदद होगी वह की जाएगी। – रूपेश उपाध्याय, अपर कलेक्टर, सागर
Hindi News / Sagar / बाइक सवार पिता-पुत्र बस से कुचले, सिर के ऊपर से निकला बस का पहिया, दोनों की मौके पर मौत