scriptडीएपी खाद के लिए घंटों धूप में खड़े रहे किसान, धक्का-मुक्की में एक किसान को आई चोट | Patrika News
सागर

डीएपी खाद के लिए घंटों धूप में खड़े रहे किसान, धक्का-मुक्की में एक किसान को आई चोट

टोकन सही तरीके से वितरित न करने पर जताई नाराजगी, खाद भी नहीं मिल पा रहा पर्याप्त

सागरJul 23, 2025 / 11:58 am

sachendra tiwari

Farmers stood in the sun for hours to get DAP fertilizer, one farmer got hurt in the scuffle

धूप में खड़े किसान

बीना. खरीफ, रबी सीजन में डीएपी खाद की कमी से किसान परेशान हो रहे हैं। किसान खरीफ के साथ-साथ रबी सीजन के लिए भी डीएपी खाद का स्टॉक कर रहे हैं और खाद आने की सूचना पर सैकड़ों किसान गोदाम पहुंच जाते हैं। मंगलवार को करीब चार सौ किसान डीएपी लेने के लिए पहुंच गए थे, जिन्हें टोकन के लिए घंटों धूप में खड़े होना पड़ा।
बिहरना गोदाम में 97 टन डीएपी आया था, जिसके वितरण के लिए मंगलवार को टोकन वितरित किए गए। खाद लेने के लिए सुबह 6 बजे से सिकान गोदाम पहुंच गए थे और सुबह 8 बजे तक करीब 400 किसान कतार में लगे थे। पहले टोकन वितरण के काउंटर बदलने के कारण किसान परेशान हुए और फिर तीन जगह से टोकन बांटे गए। टोकन लेने के लिए घंटों किसान धूप में पसीना बहाते रहे और कतार में धक्का खाते रहे, तब कहीं जाकर उन्हें टोकन मिल सका। गोदाम में छांव या पानी की व्यवस्था भी नहीं थी। भीड़ ज्यादा देखकर कुछ किसान तो बिना खाद लिए ही वापस लौट गए थे। भीड़ ज्यादा होने की सूचना मिलने पर एसडीएम विजय डेहरिया और तहसीलदार अंबर पंथी मौके पर पहुंचे थे। किसानों को परेशानी न हो इसके लिए तहसीलदार ने भी टोकन वितरित किए।
किसानों का आरोप, सही तरीके से नहीं हुए टोकन वितरित
कतार में खड़े किसानों ने टोकन सही तरीके से वितरित न होने का भी आरोप लगाया है। मलखान सिंह बेसरा ने बताया कि वह चार घंटे से कतार में खड़े हैं और कुछ किसान बाजू से टोकन ले रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है। इसी तरह महेश बरौदिया ने बताया कि सुबह 7 बजे से कतार में लगे हैं, लेकिन उन्हें दोपहर 12 बजे तक टोकन नहीं मिला था। सुर्वेन्द्र, देवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र दांगी आदि किसानों ने बताया कि घंटों बाद भी उन्हें टोकन नहीं मिल पाया है।
किसान को हाथ में लगी चोट
खाद लेने के लिए लाइन में लगे किसान रनवीर सिंह निवासी लहटवास को धक्का-मुïक्की होने के कारण हाथ में चोट आने से घायल हो गए। किसान का कहना था कि अचानक धक्का लगने से उन्हें चोट आई है।
वितरित किए गए हैं टोकन
100 किसानों को टोकन वितरित किए गए हैं। टोकन लेने वाले जिन किसानों को मंगलवार को खाद नहीं मिला है, उन्हें आज वितरित किया जाएगा। एक किसान को अधिकतम दस बोरी खाद दिया जा रहा है।
नीलम राय, गोदाम प्रभारी

Hindi News / Sagar / डीएपी खाद के लिए घंटों धूप में खड़े रहे किसान, धक्का-मुक्की में एक किसान को आई चोट

ट्रेंडिंग वीडियो