इधर, कृषि विभाग के अधिकारी बारिश से फसलों में कोई नुकसान नहीं मान रहे हैं, जबकि अभी सर्वे भी नहीं हुआ है और टीम भी गठित नहीं की जा रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत भी नहीं है। साथ ही जो बीज अंकुरित नहीं हुआ है, उसकी टीम द्वारा जांच कराई गई है।