scriptदिनभर उमस भरी गर्मी से शाम को मिली राहत, बारिश के लिए नहीं बना कोई सक्रिय सिस्टम | There was relief in the evening from the humid heat throughout the day, no active system was formed for rain | Patrika News
सागर

दिनभर उमस भरी गर्मी से शाम को मिली राहत, बारिश के लिए नहीं बना कोई सक्रिय सिस्टम

शहर में बारिश ना होने की वजह से तापमान में लगातार उछाल आ रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सागरJul 23, 2025 / 04:52 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

शहर में मंगलवार को सुबह से तेज धूप के बाद शाम को अचानक मौसम ने करवट बदल ली। आसमान में शाम 4 बजे काले बादल छाए और उसके बाद हल्की बारिश का दौर शुरु। बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी से राहत मिली, लेकिन अभी तेज बारिश होने की संभावना नहीं है।
मौसम वैज्ञानिक विवेक छलोत्रे ने बताया कि मानसून द्रोणिका उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है, जबकि दक्षिणी उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में हवा की ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई जा रही है, जो हल्की बारिश की वजह बन सकता है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में झमाझम बारिश के लिए कोई सिस्टम नहीं है। मौसम में धूप और बादलों की वजह से नमी है। स्थानीय सिस्टम की वजह से ही हल्की बारिश हो रही है।

33 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

शहर में बारिश ना होने की वजह से तापमान में लगातार उछाल आ रहा है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 3.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहर में अब तक मानसून के सीजन में कुल बारिश 494.4 मिमी दर्ज हुई है।

Hindi News / Sagar / दिनभर उमस भरी गर्मी से शाम को मिली राहत, बारिश के लिए नहीं बना कोई सक्रिय सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो