scriptइंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में आग, 50 फीट लपटें देख बेहोश हुआ चौकीदार, बुलानी पड़ी सेना | fire in industrial area factory | Patrika News
सागर

इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में आग, 50 फीट लपटें देख बेहोश हुआ चौकीदार, बुलानी पड़ी सेना

प्रशासन ने तत्काल नगर निगम, मकरोनिया, कैंट की फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचाया लेकिन फायर लॉरी का पानी ऊंट के मुंह जीरा साबित हुआ।

सागरApr 27, 2025 / 05:02 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

बहेरिया स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की एक कबाड़ फैक्ट्री में शनिवार की शाम भीषण आग लग गई। आग की उठती लपटें देख फैक्ट्री का चौकीदार मौके पर ही बेहोश हो गया। आनन-फानन में जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नगर निगम सहित जिलेभर की फायर ब्रिगेड कबाड़ फैक्ट्री पहुंचाई गईं, हालात ये बने की आग पर काबू पाने के लिए सेना के जवानों को बुलाना पड़ा। देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जाती रही।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 8 बजे आकाश जैन की कबाड़ फैक्ट्री में रखी सामग्री में आग भभक उठी, देखते ही देखते परिसर से 50 फीट ऊंची लपटें निकलने लगीं। परिसर में कागज, पाइप, प्लास्टिक व लोहा सामग्री, बैटरी सहित ज्वलनशील सामग्री बड़ी मात्रा में रखी थी। आग की लपटें देखकर चौकीदार बेहोश हो गया। प्रशासन ने तत्काल नगर निगम, मकरोनिया, कैंट की फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचाया लेकिन फायर लॉरी का पानी ऊंट के मुंह जीरा साबित हुआ।

जिलेभर की फायर लॉरी मौके पर

कलेक्टर संदीप जीआर ने एसडीएम अदिति यादव, तहसीलदार, मकरोनिया सीएमओ सहित अधिकारियों कर्मचारियों को मौके पर पहुंचाया और सेना, शाहपुर, गढ़ाकोटा, कर्रापुर, रहली, खुरई, मालथौन, बरोदियाकलां, बांदरी सहित जिले के तमाम नगरीय निकायों के फायर ब्रिगेड सहित सेना के जवानों को फायर लॉरी सहित बुलाया। रात करीब 11.45 बजे तक फैक्ट्री धधकती रही।

फैक्ट्री की आग न फैले इस पर रखे रहे नजर

प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस अमला चनाटौरिया में डेरा जमाए रहा। फैक्ट्री के आसपास की भीड़ को हटाया गया। आसपास की फैक्ट्री में आग न फैले इसके इंतजाम भी किए गए। बहेरिया, मकरोनिया, कर्रापुर, सानौधा की पुलिस भी ड्यूटी पर रही। जबलपुर-दमोह, बंडा-सागर मार्ग पर फायर ब्रिगेड के सायरन देर रात तक गूंजते रहे। फायर लॉरी भरने के लिए आसपास आसपास हाइडेंट की उचित व्यवस्था न होने पर फायर वाहनों को मकरोनिया, सागर, कर्रापुर जाना पड़ा।

शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका

हादसे के बाद फैक्ट्री से एक युवक घरेलू गैस सिलेंडर ले जाते हुए दिखा। सूत्रों की मानें तो कबाड़ फैक्ट्री में लोहे को काटने के लिए कर्मचारी घरेलू गैस सिलेंडर से कटर मशीन चलाते थे। परिसर में बैटरी, पाइप व बायर भी बड़ी मात्रा में रखे हुए थे, जिससे शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

Hindi News / Sagar / इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में आग, 50 फीट लपटें देख बेहोश हुआ चौकीदार, बुलानी पड़ी सेना

ट्रेंडिंग वीडियो