जिलेभर की फायर लॉरी मौके पर
कलेक्टर संदीप जीआर ने एसडीएम अदिति यादव, तहसीलदार, मकरोनिया सीएमओ सहित अधिकारियों कर्मचारियों को मौके पर पहुंचाया और सेना, शाहपुर, गढ़ाकोटा, कर्रापुर, रहली, खुरई, मालथौन, बरोदियाकलां, बांदरी सहित जिले के तमाम नगरीय निकायों के फायर ब्रिगेड सहित सेना के जवानों को फायर लॉरी सहित बुलाया। रात करीब 11.45 बजे तक फैक्ट्री धधकती रही।
फैक्ट्री की आग न फैले इस पर रखे रहे नजर
प्रशासनिक अधिकारी सहित पुलिस अमला चनाटौरिया में डेरा जमाए रहा। फैक्ट्री के आसपास की भीड़ को हटाया गया। आसपास की फैक्ट्री में आग न फैले इसके इंतजाम भी किए गए। बहेरिया, मकरोनिया, कर्रापुर, सानौधा की पुलिस भी ड्यूटी पर रही। जबलपुर-दमोह, बंडा-सागर मार्ग पर फायर ब्रिगेड के सायरन देर रात तक गूंजते रहे। फायर लॉरी भरने के लिए आसपास आसपास हाइडेंट की उचित व्यवस्था न होने पर फायर वाहनों को मकरोनिया, सागर, कर्रापुर जाना पड़ा।
शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका
हादसे के बाद फैक्ट्री से एक युवक घरेलू गैस सिलेंडर ले जाते हुए दिखा। सूत्रों की मानें तो कबाड़ फैक्ट्री में लोहे को काटने के लिए कर्मचारी घरेलू गैस सिलेंडर से कटर मशीन चलाते थे। परिसर में बैटरी, पाइप व बायर भी बड़ी मात्रा में रखे हुए थे, जिससे शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।