scriptकॉन्क्लेव को पांच माह बीते, हवाई पट्टी पर फिसल रहे एयरपोर्ट के सपने | Patrika News
सागर

कॉन्क्लेव को पांच माह बीते, हवाई पट्टी पर फिसल रहे एयरपोर्ट के सपने

सागर. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जिस जोश के साथ ढाना हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई थी, उसी गति से हवाई पट्टी पर एयरपोर्ट बनने के सपने फिसलते नजर आ रहे हैं। पांच माह पहले आयोजित हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में फ्लाई ओला नाम की कंपनी ने सागर […]

सागरApr 14, 2025 / 05:52 pm

अभिलाष तिवारी

  • फ्लाई ओला नाम की कंपनी ने ढाना में एयरपोर्ट बनाने की थी घोषणा
  • शासन स्तर से नहीं हो रहे प्रयास, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के प्रयासों पर फिर रहा पानी
सागर. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जिस जोश के साथ ढाना हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की घोषणा की गई थी, उसी गति से हवाई पट्टी पर एयरपोर्ट बनने के सपने फिसलते नजर आ रहे हैं। पांच माह पहले आयोजित हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में फ्लाई ओला नाम की कंपनी ने सागर के ढाना में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की थी। बताया जा रहा है कि उस घोषणा के बाद से एजेंसी का कोई भी जनप्रतिनिधि दोबारा सागर नहीं आया और न ही एजेंसी की ओर से कोई सर्वे आदि कार्य किया गया है। निजी कंपनी ने सागर के ढाना समेत प्रदेश के चार स्थानों पर 1800 करोड़ के निवेश से एयरपोर्ट विकसित करने की घोषणा की थी।

200 किमी दूर है सागर से एयरपोर्ट

बुंदेलखंड का संभागीय मुख्यालय होने के बावजूद सागर जिला अब तक उपेक्षित रहा है। सागर मुख्यालय के चारों ओर मात्र तीन एयरपोर्ट ही हैं, जो 200 किमी से ज्यादा की दूरी पर हैं। देश के महानगरों से सागर आने के लिए भोपाल, खजुराहो और जबलपुर एयरपोर्ट पर ही आना पड़ता है, जिनकी दूरी ज्यादा होने के कारण लोग सागर की यात्रा करने से बचते हैं।

शासन ने नहीं किया फॉलोअप

बताया जा रहा है कि शासन स्तर पर कॉन्क्लेव में हुईं घोषणाओं व चर्चाओं पर दोबारा फॉलोअप नहीं लिया गया है। कॉन्क्लेव में सागर को सबसे बड़ी उपलब्धि एयरपोर्ट की ही मिली थी, लेकिन यह भी हाथ से निकलता नजर आ रहा है।मात्र दो सौ मीटर की बढ़ा रहे लंबाईबीते दिनों ढाना हवाई पट्टी पर एविएशन की ओर से आई एक टीम ने सर्वे किया था। इस टीम के निरीक्षण के बाद हवाई पट्टी को मात्र 200 मीटर बढ़ाने के लिए ही प्रस्ताव बनाया गया है और उसे भोपाल भेजा गया है। एयरपोर्ट के हिसाब से हवाई पट्टी की लंबाई कम से कम डेढ़ किलोमीटर होना चाहिए।

इतने बढ़े प्रतिष्ठान, फिर भी हवाई सुविधा नहीं

जिले में बीना रिफाइनरी, जेपी थर्मल पावर प्लांट, पावरग्रिड, केंद्रीय विश्वविद्यालय, महार रेजीमेंट, एफएसएल, वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व जैसे बड़े केंद्र होने के बाद भी एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, जिसके कारण सागर का विकास प्रभावित हो रहा है।

फैक्ट फाइल

  • 1800 करोड़ में सागर समेत चार शहरों में एयरपोर्ट बनाए जाने की हुई थी घोषणा
  • 969 मीटर है वर्तमान में हवाई पट्टी की लंबाई
  • 200 मीटर और बढ़ाने की है प्लानिंग
  • 1.5 से दो किमी का रनवे एयरपोर्ट के लिए है जरूरी

हमारी ओर से प्रस्ताव चला गया है

एयरपोर्ट को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जितनी भी प्रक्रिया थी, उसको तय समय पर पूरा करके प्रस्ताव के रूप में भेज दिया था। बीते दिनों एक टीम सर्वे के लिए आई थी। आगे की प्रक्रिया भोपाल व एविएशन विभाग की ओर से ही की जानी है। – संदीप जीआर, कलेक्टर

Hindi News / Sagar / कॉन्क्लेव को पांच माह बीते, हवाई पट्टी पर फिसल रहे एयरपोर्ट के सपने

ट्रेंडिंग वीडियो