scriptजल जीवन मिशन: अगले वर्ष तक पहुंचेगा घरों तक पानी, इस गर्मी में होगी परेशानी | Patrika News
सागर

जल जीवन मिशन: अगले वर्ष तक पहुंचेगा घरों तक पानी, इस गर्मी में होगी परेशानी

पाइप लाइन, टंकियों का काम रह गया है अधूरा

सागरFeb 19, 2025 / 12:24 pm

sachendra tiwari

Jal Jeevan Mission: Water will reach homes by next year, there will be problems this summer

गांवों में लाइन डालने का चल रहा काम

बीना. ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन के तहत लगातार काम चल रहा है, लेकिन इस वर्ष गर्मी के मौसम में पानी घरों तक नहीं पहुंच पाएगा, क्योंकि अभी पाइप लाइन और टंकियों का काम अधूरा है। साथ ही नदी पर बनने वाला प्लांट का काम भी पूरा नहीं हुआ है। अगले वर्ष गर्मियों में लोगों को पानी मिलने की उम्मीद है।
जल निगम के तहत बीना क्षेत्र में कुल 454 किमी पाइप लाइन बिछाई जानी है, जिसमें से 361 किमी लाइन डाली जा चुकी है। साथ ही कुल 15000 कनेक्शन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 7000 ही हुए हैं। इसके अलावा 43 टंकी का निर्माण होना है, जिसमें 28 का काम चल रहा और 12 का काम शुरू होने वाला है, शेष में पाइप लाइन संबंधी समस्या होने से काम शुरू नहीं हो पाया है, जो जल्द शुरू कराया जाएगा। पूरा काम होने में एक वर्ष का समय लग सकता है, जिससे अगले वर्ष गर्मी के मौसम में पानी मिलने की उम्मीद है। अभी नदी पर बनने वाले प्लांट का काम भी अधूरा है, जिससे इस वर्ष पानी की किल्लत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को होगी।
पीएचइ की 36 में से 15 योजनाएं हो पाईं चालू
जल निगम के साथ-साथ पीएचइ विभाग का काम भी चल रहा है। पीएचइ के पास 36 योजनाएं हैं, जिसमें पंद्रह चालू हो पाई हैं। साथ ही 12 योजनाओं का काम जल्द पूरा होने की बात कही जा रही है। चार टंकियों का काम ठेकेदारों ने शुरू नहीं किया था, जिससे फिर से टेंडर किए गए हैं।
मार्च से होने लगती है परेशानी
भागनढ़ क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं, जिनमें मार्च माह से ही पानी की किल्लत आ जाती है और जलस्रोत सूखने के बाद खेतों से पानी लाना पड़ता है। ग्रामीण जल्द से जल्द योजना शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
अगले वर्ष तक मिलने लगेगा पानी
अभी योजना का काम शेष रह गया है, जिससे इस वर्ष योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। अगले वर्ष गर्मी के मौसम में कुछ क्षेत्रों में पानी मिलने लगेगा।
जावेद खान, एइ, जल निगम

Hindi News / Sagar / जल जीवन मिशन: अगले वर्ष तक पहुंचेगा घरों तक पानी, इस गर्मी में होगी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो