जल निगम के साथ-साथ पीएचइ विभाग का काम भी चल रहा है। पीएचइ के पास 36 योजनाएं हैं, जिसमें पंद्रह चालू हो पाई हैं। साथ ही 12 योजनाओं का काम जल्द पूरा होने की बात कही जा रही है। चार टंकियों का काम ठेकेदारों ने शुरू नहीं किया था, जिससे फिर से टेंडर किए गए हैं।
भागनढ़ क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं, जिनमें मार्च माह से ही पानी की किल्लत आ जाती है और जलस्रोत सूखने के बाद खेतों से पानी लाना पड़ता है। ग्रामीण जल्द से जल्द योजना शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
अभी योजना का काम शेष रह गया है, जिससे इस वर्ष योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। अगले वर्ष गर्मी के मौसम में कुछ क्षेत्रों में पानी मिलने लगेगा।
जावेद खान, एइ, जल निगम