scriptकार से 2 लाख 35 हजार रुपए की शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार | Liquor worth Rs 2 lakh 35 thousand seized | Patrika News
सागर

कार से 2 लाख 35 हजार रुपए की शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके पास उक्त शराब के संबंध में कोई वैध लाइसेंस नहीं है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला बनाया गया है।

सागरApr 27, 2025 / 05:06 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

मोतीनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 2 लाख 35 हजार रुपए की शराब जब्त कर दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। यह अवैध देशी शराब ग्राम मसानझिरी की ओर ले जाई जा रही थी। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत राजपूत ने बताया कि सूचना पर टीम गठित कर सड़क पर तैनात की गई थी। संदिग्ध कार आने पर उसे रोका गया, वाहन चालक मौके से भाग गया लेकिन कार में बैठे दो व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ पर आरोपियों ने अपने नाम दीपक पुत्र सीताराम पटेल 34 वर्ष निवासी बाघराज कॉलोनी और दूसरे आरोपी ने अपना नाम अंकित उर्फ पवन पुत्र गजराज सेन 25 वर्ष बताया, जो कि तक्षशिला स्कूल के पास गोपालगंज निवासी है। कार की तलाशी ली गई तो 5 पेटी सफेद प्लेन शराब कीमत लगभग 25 हजार, 34 पेटी लाल मसाला देशी शराब कीमत 2 लाख 4 हजार, एक बोरी में लाल मसाला शराब के 50 पाव कीमत लगभग 6 हजार जब्त किए गए। 2000 पाव शराब सहित कार से जब्त की गई। पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 2 लाख 35 हजार आंकी गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके पास उक्त शराब के संबंध में कोई वैध लाइसेंस नहीं है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मामला बनाया गया है।

Hindi News / Sagar / कार से 2 लाख 35 हजार रुपए की शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो