नाबालिग पर किया नुकीली चीज से हमला
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
कैंट थाना क्षेत्र में एक बदमाश ने नाबालिग पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार पीलीकोठी क्षेत्र में रहने वाले एक 17 वर्षीय नाबालिग ने शिकायत में बताया कि वह पिता के साथ उनकी पीलीकोठी स्थित दुकान पर बैठता है। सोमवार को करीब 10 बजे दुकान के बाजू में स्थित गुमटी पर चाय पी रहा था, तभी वहां पर पीलीकोठी के नीचे रहने वाला नदीम खान शराब पीकर आया और गालियां देने लगा। जब गालियां देने से मना किया तो नदीम ने एक नुकीले हथियार से हमला कर दिया, जो गाल पर लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
Hindi News / Sagar / नाबालिग पर किया नुकीली चीज से हमला