scriptएमपी में ज्वाइंट रजिस्ट्रार रिश्वत लेते पकड़ाया, EOW की बड़ी कार्रवाई.. | mp news EOW Team Caught joint Registrar taking bribe of 50000 Rs | Patrika News
सागर

एमपी में ज्वाइंट रजिस्ट्रार रिश्वत लेते पकड़ाया, EOW की बड़ी कार्रवाई..

mp news: दफ्तर में बैठकर रिश्वत ले रहे ज्वाइंट रजिस्ट्रार को EOW की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा…।

सागरJul 23, 2025 / 06:14 pm

Shailendra Sharma

sagar

EOW Team Caught joint director taking bribe of 50000 Rs (Source-Patrika)

mp news: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त व EOW रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले का है जहां सहकारिता विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार को रिश्वत लेते हुए EOW की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।

ज्वाइंट रजिस्ट्रार ने मांगी रिश्वत

सागर में सहकारिता विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार शिवेन्द्र देव पांडेय को बुधवार को सागर EOW की टीम ने 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। ज्वाइंट रजिस्ट्रार शिवेन्द्र देव पांडेय के खिलाफ छतरपुर के रहने वाले एक आवेदक ने EOW कार्यालय में रिश्वत मांगने की शिकायत की। अपनी शिकायत में आवेदक ने बताया था कि उसने सहकारिता विभाग में सेल्समैन के पद के लिए आवेदन किया था और उसकी अनुशंसा करने के एवज में ज्वाइंट रजिस्ट्रार ने उससे 1 लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी जिसके बाद सौदा 50 हजार रूपये में सौदा तय हुआ था।

दफ्तर में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

सागर EOW की टीम ने आवेदक की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को रिश्वत के 50 हजार रूपये लेकर रिश्वतखोर ज्वाइंट रजिस्ट्रार शिवेन्द्र देव पांडेय के पास भेजा। ज्वाइंट रजिस्ट्रार ने रिश्वत देने के लिए आवेदक को अपने कार्यालय में बुलाया और जैसे ही रिश्वत के 50 हजार रूपये लिए तो EOW की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। दफ्तर में EOW की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।

Hindi News / Sagar / एमपी में ज्वाइंट रजिस्ट्रार रिश्वत लेते पकड़ाया, EOW की बड़ी कार्रवाई..

ट्रेंडिंग वीडियो