ज्वाइंट रजिस्ट्रार ने मांगी रिश्वत
सागर में सहकारिता विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार शिवेन्द्र देव पांडेय को बुधवार को सागर EOW की टीम ने 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। ज्वाइंट रजिस्ट्रार शिवेन्द्र देव पांडेय के खिलाफ छतरपुर के रहने वाले एक आवेदक ने EOW कार्यालय में रिश्वत मांगने की शिकायत की। अपनी शिकायत में आवेदक ने बताया था कि उसने सहकारिता विभाग में सेल्समैन के पद के लिए आवेदन किया था और उसकी अनुशंसा करने के एवज में ज्वाइंट रजिस्ट्रार ने उससे 1 लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी जिसके बाद सौदा 50 हजार रूपये में सौदा तय हुआ था।
दफ्तर में रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा
सागर EOW की टीम ने आवेदक की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को रिश्वत के 50 हजार रूपये लेकर रिश्वतखोर ज्वाइंट रजिस्ट्रार शिवेन्द्र देव पांडेय के पास भेजा। ज्वाइंट रजिस्ट्रार ने रिश्वत देने के लिए आवेदक को अपने कार्यालय में बुलाया और जैसे ही रिश्वत के 50 हजार रूपये लिए तो EOW की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। दफ्तर में EOW की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।