रात डेढ़ बजे महिला कर्मचारी से घर पर मिलने आए SDO, सुबह तक नहीं निकल पाए बाहर…
लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर फरियादी महिला शकुनबाई को रिश्वत के रूपए लेकर रिश्वतखोर रोजगार सहायक मुन्नालाल के पास भेजा। रिश्वत के रूपए देने के लिए रोजगार सहायक ने महिला को अपने घर पर बुलाया था और जैसे ही महिला ने रिश्वत के रूपए दिए तो लोकायुक्त की टीम ने छापा मारते हुए रिश्वतखोर रोजगार सहायक को उसके ही घर से रंगेहाथों पकड़ लिया।