MP NEWS:मध्यप्रदेशमें एक जनपद पंचायत के CEO का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया गया । अपहरण करने वाले भी कोई साधारण लोग नहीं थे बल्कि तहसीलदार और पटवारियों की टोली थी जो CEO को सुबह-सुबह स्कॉर्पियो गाड़ी में किडनैप कर ले जा रहे थे। एक बोलेरो गाड़ी भी थी हालांकि तहसीलदार और पटवारी अपने मंसूबों को पूरी तरह से अंजाम दे पाते इससे पहले ही उज्जैन जिले के नागदा में पुलिस ने घेराबंदी कर अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया और सीईओ को सुरक्षित उनके चंगुल से बरामद कर लिया।
नीमच जिले की जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धरवे (32 साल) की किडनैपिंग से सुबह सुबह नीमच जिले में हड़कंप मच गया। स्कॉर्पियो और बुलेरो गाड़ी से आए किडनैपर्स सीईओ को उज्जैन जिले की तरफ ले जा रहे थे। किडनैपर्स में तहसीलदार और पटवारियों के साथ अन्य लोग शामिल थे जिन्हें उज्जैन जिले के नागदा में करीब ढाई घंटे बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर धरदबोचा। नीमच पुलिस ने तहसीलदार, 5 पटवारी समेत कुल 13 लोगों पर केस दर्ज किया है।
सीईओ की किडनैपिंग और किडनैपर्स की गाड़ी नागदा की तरफ आने की सूचना मिलने के बाद नागदा की मंडी पुलिस ने गुरुवार सुबह 8.45 बजे से नाकाबंदी कर ली थी। करीब 10 बजे काले रंग की स्कॉर्पियों आती दिखी। पुलिस को देख स्कॉर्पियों चालक ने रफ्तार से निकालने की कोशिश की, लेकिन कार रोकने के लिए नाकाबंदी में तैनात एक पुलिसकर्मी ने कार के कांच पर लट्ठ मार दिया। इससे चालक संतुलन खो बैठा और उसने आगे चल रही बलेनो कार में टक्कर मार दी। पुलिस के गाड़ी रोकते ही लोगों ने स्कॉर्पियो सवारों पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि पुलिस बीच-बचाव करते हुए आरोपियों को हिरासत में लेकर रवाना हो गई।
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। बेटमा में पदस्थ तहसीलदार जगदीश रंधावा की चचेरी बहन पिंकी सिंह की शादी की बात जनपद पंचायत सीईओ आकाश धारवे से वर्ष 2014 में चल रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय तक लिव इन में रह रहे थे। इसके बाद जनपद पंचायत सीईओ आकाश, पिंकी को साथ रखने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में तहसीलदार मामला सेटल करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ के पास पहुंचे। खबर यह भी है कि बुधवार रात पिंकी ने अपने परिजनों के साथ नीमच में ऑफिसर कॉलोनी स्थित जनपद पंचायत सीईओ के आवास पर पहुंचकर हंगामा किया था।
नीमच पुलिस की समझाइश पर पिंकी के परिजन आकाश धारवे के बंगले से चले गए, लेकिन बुधवार सुबह पिंकी, तहसीलदार जगदीश रंधावा अपने साथियों के साथ जनपद पंचायत सीईओ को जबरन गाड़ी में बैठाकर निकल गए। जपं सीईओ के भाई की सूचना पर नीमच पुलिस ने धारवे की तलाश शुरू की। नीमच पुलिस को आरोपियों द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को उज्जैन की तरफ ले जाने की खबर मिली। चूंकि नीमच और उज्जैन एसपी एक-दूसरे के संपर्क में थे, ऐसे में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के पाइंट पर बुधवार सुबह 8.45 बजे नागदा पुलिस ने उज्जैन-जावरा बायपास राजस्थानी होटल के सामने नाकाबंदी करके आरोपियों को पकड़ा।