scriptसमर्थन मूल्य पर चना बेचने एक भी किसान ने नहीं कराया पंजीयन | Patrika News
सागर

समर्थन मूल्य पर चना बेचने एक भी किसान ने नहीं कराया पंजीयन

गेहूं के हुए सिर्फ 155, मसूर के दो, गिरदावरी में हो रही देरी

सागरFeb 20, 2025 / 12:12 pm

sachendra tiwari

Not a single farmer got registered to sell gram at support price

फाइल फोटो

बीना. समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, सरसों, मसूर की फसल बेचने के लिए पंजीयन चल रहे हैं, लेकिन अभी पंजीयन की गति धीमी है। गेहूं के लिए महज 155 पंजीयन हुए हैं। पंजीयन की गति धीमी होने का कारण सही समय पर गिरदावरी न होना बताया जा रहा है।
फसलों का पंजीयन कराने के लिए गिरदावरी का होना जरूरी है, जिससे यह पता चलता है कि किसान ने किस फसल की बोवनी की है। पोर्टल पर पंजीयन करते समय फसल दिखने लगती है, लेकिन गिरदावरी पूरी न होने से ऐसा नहीं हो रहा है। अभी तक बीना क्षेत्र में गेहूं के कुल 155 पंजीयन हुए हैं। वहीं चना, सरसों का एक भी पंजीयन नहीं हुआ है और मसूर के सिर्फ दो हुए हैं। जबकि पंजीयन शुरू हुए करीब एक माह बीत चुका है। किसान पंजीयन कराने के लिए परेशान हो रहे हैं। राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गिरदावरी का कार्य तेजी से चल रहा है, समय-सीमा में कर लिया जाएगा और सभी पंजीयन भी होंगे।
फसलों की कटाई हो गई है शुरू
जिन किसानों ने फसलों की बोवनी पहले की थी, उनकी मसूर, बटरी की फसल पककर तैयार हो गई है और कटाई होने लगी है। यदि गिरदावरी में समय नहीं हुई, तो कई जगह यह पता नहीं चलेगा कि कौन से फसल बोई गई है।

Hindi News / Sagar / समर्थन मूल्य पर चना बेचने एक भी किसान ने नहीं कराया पंजीयन

ट्रेंडिंग वीडियो