दिनभर भक्तों के लिए खुलेगा मंदिर
गुलाब बाबा मंदिर में गुलाब बाबा के भक्त हर पूर्णिमा को रात 8 से 9 बजे तक मंदिर में एवं अपने-अपने स्थान पर समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए गुलाब गायत्री मंत्र का जाप सतत करते चले आ रहे हैं। मंदिर समिति के श्याम सोनी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर भक्तों के लिए दिनभर मंदिर खुलेगा और शाम को भजन कीर्तन होंगे। मंदिर सुबह 6 बजे से रात 10.00 बजे तक भक्तों के लिए खुला रहेगा।
गुरुधाम से निकलेगी प्रभात फेरी
भूतेश्वर रोड स्थित गुरुधाम में गुरुवार को महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें सुबह 6 बजे ठाकुरजी की मंगला आरती के बाद तुलसी जी की वंदना परिक्रमा के साथ ही भजन संकीर्तन होंगे। हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी निकाली जाएंगी । जो मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी। इसके बाद गुरु पूजन, भजन-कीर्तन एवं धर्म प्रवचन होंगे। कार्यक्रम में गुरु हरेकृष्ण दास के प्रवचन होंगे। प्रसाद वितरण भंडारा कार्यक्रम होगा।
देवराहा बाबा प्रांगण में मनेगा महोत्सव
देवराहा बाबा प्रांगण में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनेगा। किशोरदास देव जू महाराज के सानिध्य में महोत्सव मनाया जाएगा। यहां 3 जुलाई से 10 जुलाई तक चल रही भक्तमाल कथा और गोपाल महायज्ञ का समापन होगा। कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।