बीपीसीएल ने जुगपुरा में एक लाख से ज्यादा पौधे वन विभाग की जगह पर लगाए है, जिसमें जमीन वन विभाग की है और पूरी लागत बीपीसीएल ने लगाई है। यहां भी पौधों के बीच सूखी घास खड़ी हुई है, जिससे गर्मी के मौसम में आग लगने का खतरा रहेगा। यहां भी कुछ जगहों पर फेंसिंग टूट गई है, जिससे मवेशी अंदर जा सकते हैं।
गर्मी में पौधों को आग से बचाने के लिए बाहरी तरफ फेंसिंग के पास छोड़ी गई पट्टी के पास आग लगाई जाती है, जिससे गर्मी के मौसम में अंदर आग न पहुंचे। जहां-जहां फेंसिंग टूटी है, उसकी मरम्मत कराई जाएगी। फेंसिंग नील गायों के झुंड निकलने से टूट जाती है।
चंद्रभूषण ठाकुर, रेंजर, खुरई