सूत्रों की मानें तो टेंडर प्रक्रिया में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है, जिसमें बताया गया है कि अधिकारियों ने एक लोकल अखबार में विज्ञप्ति निकाली गई व केवल उन्हीं लोगों के लिए इसकी जानकारी थी जिनके लिए यह दुकानें आवंटित करने की योजना थी। इस पूरे मामले को दबाने के लिए ही आनन-फानन में दुकानों को आवंटित किया गया है।
आवंटन प्रक्रिया में 9 नंबर की दुकान हर्षित राय, 10 नंबर दुकान संचित अग्रवाल, 11 नंबर दुकान उमा देवी अहिरवार, 12 नंबर राहुल पिता नेमीचंद, 13 नंबर दुकान रामस्वरूप रैकवार, 14 नंबर दुकान सरोज पिता कृपाराम, 16 नंबर दुकान पुष्पलता पति राहुल, 47 नंबर की दुकान पहले अनुबंध निरस्त करके उसके लिए नया टेंडर जारी किया गया है।
इस पूरे मामले की जानकारी लेकर जांच कराई जाएगी, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
संदीप जीआर, कलेक्टर, सागर