scriptआदतन अपराधियों को पकड़कर जुलूस के रूप में न्यायालय ले गई पुलिस | Police took the habitual criminals to the court in the form of a procession | Patrika News
सागर

आदतन अपराधियों को पकड़कर जुलूस के रूप में न्यायालय ले गई पुलिस

आरोपी रामकुमार घोषी, रवींद्र घोषी और राजेंद्र घोषी ने मिलकर मारपीट की थी, जिसको लेकर गोपालगंज थाने ने मामला दर्ज किया था।

सागरApr 20, 2025 / 05:03 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

गोपालगंज थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, लेकिन न्यायालय में पेश करने से पहले पुलिस आरोपियों को पीलीकोठी से न्यायालय तक पैदल लेकर पहुंची। आमतौर पर पुलिस आरोपियों को अपने वाहन से न्यायालय तक ले जाती है और न्यायालय के पीछे स्थित गेट से अंदर ले जाया जाता है। दरअसल आरोप है कि वर्ष-2020 में राजघाट तिराहे के पास संतोष जडिय़ा के साथ इन तीनों आरोपी रामकुमार घोषी, रवींद्र घोषी और राजेंद्र घोषी ने मिलकर मारपीट की थी, जिसको लेकर गोपालगंज थाने ने मामला दर्ज किया था। शनिवार को पुलिस ने इन तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जुलूस के रूप में उन्हें कोर्ट में पेश किया। बताया गया कि आरोपियों पर शहर के कई थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपियों के खौफ के कारण कई लोग इनके खिलाफ मामला दर्ज करने से भी डरते हैं। इसके अलावा मोतीनगर थाना क्षेत्र के बाघराज वार्ड में मारपीट, मसानझिरी के आदिवासियों के साथ मारपीट, जमीन हड़पने, जालसाजी के आरोप भी लग चुके हैं।

Hindi News / Sagar / आदतन अपराधियों को पकड़कर जुलूस के रूप में न्यायालय ले गई पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो