पुलिस के अनुसार यातायात पुलिस के सूबूदार 34 वर्षीय हेमंत पुत्र नर्मदा प्रसाद पटेल ने शिकायत में बताया कि उनकी ड्यूटी मकरोनिया चौराहे की यातायात व्यवस्था को लेकर सुबह 9 से रात 10 बजे तक रहती है। शुक्रवार को वह ड्यूटी पर थे, इसी दौरान दोपहर करीब 12.25 बजे वायलेस सेट पर सूचना मिली कि सागर-बंडा मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक कार चालक एक्सीडेंट करके भाग रहा है। गाड़ी पर आगे की नंबर प्लेट पर यादव लिखा है। सूबेदार हेमंत रवाना हुए तो उन्हें सामने से वही कार आते दिख, जब उन्होंने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने सूबेदार को ही टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सूबेदार पटेल उछलकर करीब 10 फीट दूर जाकर गिरे। उनको पैर, दोनों हाथ व कमर में गंभीर चोट आई है।