scriptएक्सीडेंट कर भाग रहे कार चालक ने सूबेदार को मारी टक्कर, उछलकर 10 फीट दूर गिरे | Patrika News
सागर

एक्सीडेंट कर भाग रहे कार चालक ने सूबेदार को मारी टक्कर, उछलकर 10 फीट दूर गिरे

मकरोनिया में एक्सीडेंट कर भाग रहे एक कार चालक ने गाड़ी रोकने सड़क पर खड़े यातायात पुलिस के सूबेदार को ही टक्कर मार दी। कार की टक्कर से सूबेदार उछलकर करीब 10 फीट दूर गिरे

सागरMar 23, 2025 / 11:57 am

Madan Tiwari

– पुलिस ने पीछा कर साईंखेड़ा के पास से पकड़ा आरोपी को

सागर. मकरोनिया में एक्सीडेंट कर भाग रहे एक कार चालक ने गाड़ी रोकने सड़क पर खड़े यातायात पुलिस के सूबेदार को ही टक्कर मार दी। कार की टक्कर से सूबेदार उछलकर करीब 10 फीट दूर गिरे और आरोपी तेज रफ्तार से वहां से भाग गया। घटना दोपहर करीब 12.30 बजे मकरोनिया-बंडा रोड की है। सूचना लगते ही पुलिस की टीमें कार के पीछे दौड़ी और आरोपी को साईंखेड़ा के पास पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कृष्णा नगर निवासी अजय यादव के रूप में हुई है, वह नशे में था। सूबेदार के अलावा उसने दो बाइक सवारों को भी टक्कर मारी है। पुलिस ने सूबेदार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार यातायात पुलिस के सूबूदार 34 वर्षीय हेमंत पुत्र नर्मदा प्रसाद पटेल ने शिकायत में बताया कि उनकी ड्यूटी मकरोनिया चौराहे की यातायात व्यवस्था को लेकर सुबह 9 से रात 10 बजे तक रहती है। शुक्रवार को वह ड्यूटी पर थे, इसी दौरान दोपहर करीब 12.25 बजे वायलेस सेट पर सूचना मिली कि सागर-बंडा मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक कार चालक एक्सीडेंट करके भाग रहा है। गाड़ी पर आगे की नंबर प्लेट पर यादव लिखा है। सूबेदार हेमंत रवाना हुए तो उन्हें सामने से वही कार आते दिख, जब उन्होंने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने सूबेदार को ही टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सूबेदार पटेल उछलकर करीब 10 फीट दूर जाकर गिरे। उनको पैर, दोनों हाथ व कमर में गंभीर चोट आई है।

Hindi News / Sagar / एक्सीडेंट कर भाग रहे कार चालक ने सूबेदार को मारी टक्कर, उछलकर 10 फीट दूर गिरे

ट्रेंडिंग वीडियो