नरयावली थाना प्रभारी कपिल लक्ष्यकार ने बताया कि सीहोरा से नरयावली सडक़ मार्ग पर शनिवार की सुबह पुलिया के समीप बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस पलटने से बारातियों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने इसकी सूचना सीहोरा चौकी और एम्बुलेंस को दी और बारातियों को बस से बाहर निकाला। कुछ देर बाद मौके पर एक के बाद एक 11 एम्बुलेंस पहुंच गईं और पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सागर व सीहोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सागर में करीब 8 घायलों को जिला अस्पताल और 14 को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लाया गया। घायलों में 6 की हालत गंभीर है। एक महिला को चेहरे पर गंभीर चोटें होने पर उसे मकरोनिया की एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि अन्य गंभीर मरीजों का बीएमसी में इलाज चल रहा है।
चालक पर मामला दर्ज
बस रायसेन जिले के बरेली से वापिस ललितपुर लौट रही थी। बारातियों के मुताबिक बस चालक तेज गति से बस चला रहा था, जिस कारण यह हादसा हुआ। बस में सवार 40 लोगों में से महिलाओं, युवक-युवतियों को चोटें आईं हैं, गनीमत है कि बस में सवार बच्चों को गंभीर चोटें नहीं आईं। पुलिस ने बस चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
यह हुए घायल
दीपिका, आकांक्षा तिवारी, राजेंद्र राजपूत, निखिल शर्मा, विवेक शर्मा, सुमित, देव शर्मा, कृष्णकुमार शर्मा, अंकित ठाकुर, अंकित तिवारी, सिद्धि धाकड़, महेश शर्मा, सुरेश शर्मा सहित करीब 18 यात्री घायल हैं। घायलों में एक महिला को चेहरे पर गंभीर चोटें होने पर मकरोनिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बीएमसी में भर्ती 4-5 यात्रियों को गंभीर चोटें हैं।