scriptसेवानिवृत्त आर्मीमैन के घर में घुसे चोर, 12 मिनट में नकदी व जेवरात चुराकर रफूचक्कर | Patrika News
सागर

सेवानिवृत्त आर्मीमैन के घर में घुसे चोर, 12 मिनट में नकदी व जेवरात चुराकर रफूचक्कर

मकरोनिया थाना क्षेत्र की दूरसंचार कॉलोनी में बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त आर्मीमैन के घर सेंधमारी कर दी। परिवार मकान के प्रथम तल पर सो रहा था, तभी चोर बाहर लगे लोहे के गेट को

सागरMar 23, 2025 / 12:08 pm

Madan Tiwari

– बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए 2 चोर

सागर. मकरोनिया थाना क्षेत्र की दूरसंचार कॉलोनी में बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त आर्मीमैन के घर सेंधमारी कर दी। परिवार मकान के प्रथम तल पर सो रहा था, तभी चोर बाहर लगे लोहे के गेट को फांदकर अंदर घुसे और महज 12 मिनट में कमरे के दरवाजे और अंदर रखी कवर्ड का लॉक तोड़कर नकदी व सोने के जेवरात चुराकर भाग गए। घटना गुरुवार-शुक्रवार रात 2 बजे के आसपास की है। चोरों की यह हरकत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें दो बदमाश नजर आ रहे हैं। आर्मीमैन की शिकायत के बाद पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मिलकर साक्ष्य एकत्रित किए, वहीं अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार दूरसंचार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त आर्मीमैन 60 वर्षीय लालबाबू सिंह पुत्र परमासिंह ने शिकायत में बताया कि गुरुवार 20 मार्च को वह परिवार के साथ मकान के ऊपरी तल पर रात करीब 10.30 बजे सो गया था। सुबह 6 बजे सोकर ऊठा तो देखा कि मकान ग्राउंड फ्लोर के कमरे का गेट खुला है और अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा है। कमरे की कवर्ड में रखा बैग गायब था, जिसमें करीब 50 हजार रुपए नकद, एक सोने की चेन व एक सोने की अंगूठी रखी हुई थी।

– आरोपियों की तलाश कर रहे हैं

एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य एकत्रित किए हैं। वहीं कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं। कैमरे में कैद हुए बदमाशों की तलाश कर रहे हैं।

रावेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी, मकरोनिया

Hindi News / Sagar / सेवानिवृत्त आर्मीमैन के घर में घुसे चोर, 12 मिनट में नकदी व जेवरात चुराकर रफूचक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो